मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

कांग्रेस नेता शैली की इन दिनों मुंबई प्रवास पर हैं। अपनी शैली में वे मौक़ा मिलने पर ज़िले की विभिन्न जनसमस्याओं को किसी न किसी प्लेटफार्म के जरिए उठाते रहते हैं। बुरहानपुर में लंबे समय से गोवा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19417 /19418 ) और अजमेर हैदराबाद वाया अकोला (ट्रेन नंबर 12719/12720) की मांग की जा रही है। इस संबंध में आज मुंबई में रेल मंत्री श्री राव साहब दानवे से शैली कीर ने एक कार्यक्रम में मुलाकात करके उक्त दोनों ट्रेनों के बुरहानपुर में स्टॉपेज करने की मांग रखी। इस मांग पर रेल मंत्री ने तुरंत अपने निजी सचिव श्री जगदीश साकवान को इन ट्रेनों की जानकारी मांग कर इसे शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। बुरहानपुर जिले में उक्त ट्रेनों की मांगों को लंबे समय से जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है, ताकि शहर के लोगों को इसकी सुविधा मिल सके। इस रूट पर यह दोनों ट्रेनों के शुरू होने से बुरहानपुर वासियों को इस रूट पर आने जाने पर काफ़ी सुविधा होगी। शैली कीर द्वारा रेल मंत्री को बुरहानपुर रेलवे स्टेशन संबंधी जानकारी उपलब्ध करा कर जनता के लिए और अधिक सुविधा बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *