सादिक़ खाटीक, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जलगांव जिला मुस्लिम मनियार बिरादरी की वार्षिक आम बैठक जिला अध्यक्ष फारूक शेख की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कुल 17 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
25 दिसंबर को सामूहिक विवाह का आयोजन, बडी मंगनी नहीं की जाएगी, मगंनी में भावी दूल्हे को सोने की अंगूठी भी नहीं दी जाएगी, दुल्हन के घर बाराती एकदम कम ले जाएंगे,, शादी में डीजे नहीं बजाया जाएगा, कोई भी व्यक्ति एक साथ तीन तलाक नहीं देगा, वर-वधू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बिरादरी की जमीन पर विवाह भवन बनाने को मंजुरी, व्यावसायिक शैक्षणिक पाठ्यक्रम शुरू करने को भी मान्यता, जकात की वित्तीय सहायता की राशि बढ़ाने समेत कुल 17 प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किए गए।
15 तालुका पदाधिकारी एवं सदस्य थे उपस्थित
इस बैठक में अध्यक्ष फारूक शेख, कार्यकारी अध्यक्ष सैयद चांद, डॉक्टर फारूक साबिर शेख, रऊफ रहीम, ताहिर इब्राहिम, एडवोकेट आमिर शेख, (सभी जलगांव) गफूर करीम (अरंडोल) हकीम चौधरी, (मुक्ताई नगर) रफीक बिस्मिल्ला, (40 गांव) इकबाल तकी ( धरनगांव) रफीक नादर (बोदवद) इब्राहिम बिस्मिल्लाह (शिरसोली) दगडू वजीर (भडगांव) हाफिज शेख (यवल) कलीम हैदर (फैजपुर) अजीज अमीर (पालधी) मुनाफ महमूद (जामनेर) शब्बीर रशीद और मुदस्सर अल्ताफ (अदावद), इस्माइल शेख और रियाज सैयद (नशीराबाद) वसीम निसार (परोला) आरिफ हनीफ (चोपड़ा) उपस्थित रहे।
बैठक की चर्चा में रफीक शेख (अदावद), मौलाना फिरोज साकेगांव, मोहम्मद इदरीस इकबाल जलगांव, डॉ. अताउल्लाह, हुसैन जनाब अमलनेर, इकबाल वजीर, खलील टेलर, हामिद हवलदार, मुश्ताक हवलदार ने भाग लिया।
फारूक शेख ने चर्चा के दौरान सवालों के संतोषजनक जवाब दिये।
बैठक का संचालन सचिव अजीज शेख, संचालक असलम शेख (सकाली), आसिफ शेख, रऊफ शेख (नाई), अब्दुल रज्जाक (अदावाद) एवं साजिद सईद ने किया।
40 गांव के रफीक खान ने कुरान का पाठ किया, अलीना मुख्तार और अलीना साजिद ने हमद और नात पेश की और ताहिर शेख ने आभार व्यक्त किया।