बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में हुआ ऐतिहासिक आयोजन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में हुआ ऐतिहासिक आयोजन | New India Times

ज़िला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता यूनुस पटेल और उनकी कार्यकारिणी समिति के तत्वाधान में बुरहानपुर ज़िला कोर्ट में आज एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ। माना जा रहा है कि शहर के भीतर स्थित पुरानी कोर्ट से बहादुरपुर रोड स्थित नई कोर्ट में आने के बाद यहां किसी प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान नहीं होने से, इस कमी को वर्तमान ज़िला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष यूनुस पटेल ने महसूस करते हुए भारी बारिश में सर्वधर्म प्रार्थना का ऐतिहासिक आयोजन किया, जो अपने आप में एक सफ़ल और मिसाली आयोजन रहा। जानकारी देते हुए अधिवक्ता संख्या अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता युनूस पटेल ने बताया कि अधिवक्ता कुणाल ज्ञानी द्वारा वास्तु शांति कराई गई। शनवारा स्थित मस्जिद ख्वाजा संदल के पेश ईमाम और सीनियर हाफ़िज़ इक़बाल साहब और उनकी टीम ने पवित्र कुराने पाक का पाठ किया।

बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में हुआ ऐतिहासिक आयोजन | New India Times

सिख धर्म से आए ज्ञानी जी ने अरदास पढ़ी। बौद्ध धर्म से पधारे भिक्षु संघ रतन जी द्वारा धाम का आयोजन किया गया। जैन समाज की ओर से समाजसेवी महेंद्र जैन ने जैन धर्म का पाठ किया। इस अवसर पर जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीश गण सहित न्यायालय के सभी कर्मचारी और अधिवक्ता संघ के समस्त सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष मनोज कुमार मेहरा, सचिव विनोद कुमार काले, सहसचिव भूपेंद्र कुमार जुनागढ़े भावसार, कोषाध्यक्ष संजय विजयवर्गीय, लाइब्रेरियन सूरज राठौड़, दिनेश शंखपाल, सुनील वाघे, गौतम तायडे,हेमंत मेढे, दीपक उमाले, फरीद शाह, आफताब हसन अंसारी, जमील अख्तर, एस मजीद, हेमंत सिंह पाटिल, संतोष देवताले,सचिन कुलकर्णी, मुकुंद संन्यास, हनीफ़ शेख, एम. फारूक, अब्दुल वकील खान,संजय शाह, हर्षल विस्पुते, विनोद गाढ़े, भास्कर महाजन, देवेन्द्र कापडे, शैलेन्द्र कपूर, lएस एन महेन्द्रू, इदरीस खान,सुभाष तायडे,शैलेष निम्भोरे,सी एल उमाले,यशवंत वाढ़े, राहुल चौधरी, अनूप यादव,लोकेश जगताप,शंकर चौधरी, योगेश लोंढे, सलीम पटेल,अजय‌ चतुर्वेदी, संजय सोनवणे,बालकृष्ण वाणे, नंदकिशोर महाजन,श्याम देशमुख,मनोज जैन, गणेश मोहिते सहितअन्य अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष युनूस पटेल ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा के आयोजन को एतिहासिक रुप प्रदान करने के लिए माननीय न्यायाधीशों सहित न्यायालय स्टाफ और जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के समस्त सदस्यों और सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d