मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

महान शहीद नवाब निजाम अली खां के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि वित्त संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, महापौर अर्चना वर्मा, सांसद अरुण सागर ने किया।
प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने गांधी पुस्तकालय में रिटायर्ड कर्नल विपिन बिहारी श्रीवास्तव द्वारा महान शहीद नवाब निजाम अली खां पर लिखित पुस्तक का विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि महात्मा गॉंधी बहुत दूरदर्शी सोच वाले व्यक्ति थे उन्हें पता था कि अंग्रेजों से केवल युद्ध करके आजादी हासिल नहीं की जा सकती इसलिए उन्होंने अहिंसा के मार्ग अपनाया।
मंत्री खन्ना ने कहा कि तमाम ऐसे शहीद हुए जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी लेकिन उन्हें कोई जानता नहीं।
कर्नल विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने शाहजहांपुर के महान शहीद नवाब निजाम अली खां के जीवन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर पुस्तक लिखकर नयी पीढ़ी को शहीद नवाब निजाम अली खां के बारे में जानने का अवसर दिया है।
इससे पूर्व विमोचन समारोह का शुभारंभ मंत्री सुरेश खन्ना और महापौर अर्चना वर्मा ने मां सरस्वती और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विषय की स्थापना एस एस कालेज के इतिहास के विभागाध्यक्ष डा. विकास खुराना ने की।
पुस्तक के लेखक विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने पुस्तक के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की।
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया।
इसके उपरांत मंत्री सुरेश खन्ना और अन्य अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन किया व पुस्तक के लेखक विपिन बिहारी श्रीवास्तव को शाल ओढाकर सम्मानित किया।
मंत्री सुरेश खन्ना, सासंद अरुण सागर व महापौर अर्चना वर्मा का ब्रजेश पांडे, दिनेश मिश्रा, सईद खां, ओंकार मनीषी ने बुके भेंटकर स्वागत किया।
कवि इंदु अजनबी के संचालन में हुए कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश वैश्य, सेना के ग्रुप कैप्टन प्रमोद गुप्ता, कैप्टन संजय कुमार, कर्नल जगलान, कर्नल विवेक श्रीवास्तव, अमित वर्मा, सुयश सिन्हा, अनिति त्रिवेदी, देवेंद्र गुप्ता, कमल शुक्ला शील, कवि अजय गुप्ता, अजफर अली खां, बाबर अली खां, अजय वर्मा, राजीव गुप्ता, भाजपा नेता सुशील कुमार दीक्षित, भाजपा युवा नेता अनुज वर्मा,भाजपा पार्षद पति संजू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव ,सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत में सभी का आभार इम्तियाज अली खां ने वयक्त किया।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद अरुण सागर, महापौर अर्चना वर्मा ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।