महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बटन दबाकर आयुष्मान भव कार्यक्रम का किया शुभारंभ | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बटन दबाकर आयुष्मान भव कार्यक्रम का किया शुभारंभ | New India Times

भारत में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने बटन दबाकर आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ किया, वहीं जनपद मथुरा के ज़िला चिकित्सालय में आयुष्मान भव कार्यक्रम का विधायक श्रीकांत शर्मा, महापौर विनोद कुमार अग्रवाल तथा जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया। आयुष्मान भव कार्यक्रम को लाइव देखा।

जिलाधिकारी ने बताया कि ’’आयुष्मान भवः’’ अभियान के तहत पात्रजनों को स्वास्थ्य योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। जिसके तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक समस्त सीएचसी, पीएचसी एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर ’’सेवा पखवाड़ा’’ चलाया जायेगा, जिसमें स्वास्थ्य मेले लगाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ देने एवं परिवार के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारें में जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्राम/वार्ड स्तर पर 2 अक्टूबर, 2023 को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत से उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा जो निर्धारित मानक को शत-प्रतिशत पूर्ण करेंगे। इसके अलावा अभियान के अन्तर्गत आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिससे आम जनमानस को सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा, सीएमएस डॉ मुकुंद बंसल, डॉ चित्रेश, डॉ भूदेव सिंह, डॉ अनुज कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d