मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

खैराती बाज़ार रोड़, क़ादरिया स्कूल के पास सहित पिछले कई दिनों से नगर की सड़कों और मोहल्ले में कुत्तों की संख्या बढ़ने से जनता के परेशान होने के समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित हो चुके हैं इसके बावजूद भी नगर निगम के संबंधित अमले द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ताज़ा मामला बोहरा जमात खाना रोड़, दाऊद पुरा के पास का है, जहां कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। जिसके कारण और राहगीरों सहित जनता और विशेष कर महिलाओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बुरहानपुर की वरिष्ठ भाजपा नेत्री, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, एडवोकेट एवं नोटरी कुमारी शमीम आजाद अधिवक्ता मैडम ने जानकारी देते हुए बताएं कि निवास के पास कुत्तों ने बहुत आतंक मचा रखा है। यहां एक दवाखाना भी है। जहां पर अनेक पर्दा नशीन महिलाएं और विशेष कर गर्भवती महिलाएं अपने कंसलटिंग और मार्गदर्शन के लिए एक महिला चिकित्साका के पास आती हैं। उन्हें यहां आने जाने में बहुत परेशानी होती है। इसके अलावा सुबह फजर की नमाज़ पढ़ने जाने वाली नमाजियों को भी बहुत अधिक कठिनाई होती है। रात के समय सन्नाटे में कुत्ते हमला करते हैं जिससे जनमानस परेशान है। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सीनियर समाज सेविका सुश्री शमीम आज़ाद अधिवक्ता ने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों से मीडिया के माध्यम से आवारा कुत्तों के आतंक से जनता को राहत दिलाने की एवं आवारा कुत्तों को पकड़ने की अपील की है।