मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारीगण मंगलवार को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे। यहां उन्होंने एक ज्ञापन दिया, जिसमें बताया गया है कि अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप और एट्रोसिटी एक्ट में मिलने वाली सहायता राशि पिछले 2 साल से नहीं मिली है। वह जल्द से जल्द मिले।

बुरहानपुर कलेक्टर से पदाधिकारी की मुलाकात के बाद कलेक्टर ने उक्त समस्या के समाधान हेतु संबंधित अधिकारी को बुलाया गया और जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए आदेशित किया गया। और बुरहानपुर जिले के उपनगर लालबाग में डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापना को लेकर जानबूझकर विलंब किया जा रहा है इसको चुनाव से पहले शुरुआत की जाए अन्यथा अंबेडकर अनुयाई चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसके जवाब देह स्थानीय प्रशासन रहेगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय कुमार मेढ़े, सचिन तायडे, रमजान तड़वी आदि उपस्थित थे।