वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सघन मिशन इंद्रधनुष के द्वितीय चरण का शुभारंभ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौरंगाबाद पर किया गया। इस दौरान उनके द्वारा एक बच्चे को स्वयं विटामिन ए की खुराक पिलाई गई।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारह सितंबर से अट्ठारह सितंबर तक सघन मिशन इंद्रधनुष का द्वितीय चरण चलाया जाएगा। इसके लिए 3040 सेशन जिले भर में चलाए जाएंगे और निर्धारित लक्ष्य गर्भवती माताएं 5474 और लक्ष्य के सापेक्ष बच्चे 19623 को इस अभियान के अंतर्गत टीकाकरण किया जाएगा।
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के द्वितीय चरण में सभी गर्भवती माता और बच्चों को पूर्ण टीकाकरण किए जाने हेतु जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है और इसकी मॉनिटरिंग जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा सहित डब्ल्यूएचचो, यूनिसेफ और चाई संस्था द्वारा की जाएगी। इससे पहले अगस्त माह में प्रथम चरण चलाया गया था और अब संघन मिशन इंद्रधनुष का तृतीय चरण अक्टूबर माह में चलाया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील करी कि अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें और छुटे हुए गर्भवती माता और बच्चों को टीकाकरण करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान अर्बन नोडल डॉ अमितेश द्विवेदी, एसएमओ डब्ल्यूएचओ विकास सिंह, पीएससी नौरंगाबाद प्रभारी डॉ कृतिका वर्मा, डीपीएम अनिल यादव, यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर मुकेश चौहान डॉ अक्षत सहित आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।