जिलाधिकारी ने ली जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए निर्देश | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी ने ली जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए निर्देश | New India Times

डीएम बोले, जन-जन तक पहुंचाएं यातायात नियमों की जानकारी। मानक के अनुरूप होने पर ही हो संचालित स्कूली वाहन। ब्लैक स्पॉट का नियमित अनुश्रवण करते हुए समयबद्धता से पूरा कराए सुधारात्मक कार्य।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं जाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संयोजन, संचालन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड (तृतीय) के अधि. अभियंता अनिल कुमार यादव ने किया।
जिलाधिकारी ने जिले में सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने अधिकारियों को जरूरी कार्यवाई करने के निर्देश दिए। जिले में जहां पर घुमावदार स्थान तथा ब्लाइंड स्पॉट है, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिया। स्कूली वाहन मानक के अनुरूप होने पर ही संचालित हो। डीएम ने सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके मार्ग पर जितने भी ब्लैक स्पॉट अवशेष हैं, उनका शीघ्र अति शीघ्र सुधारात्मक कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ब्लैक स्पॉटवार सुधारीकरण कार्य की प्रगति जानी।

जिलाधिकारी ने जिले में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण करते हुए नए ब्लैक स्पॉट एवं बनरेबल लोकेशन चिन्हित करने के निर्देश दिए। डीएम ने सुझाव दिया कि लिंक मार्ग व मुख्य मार्ग को कनेक्ट करने वाले स्थानों के पास संकेतांक के साथ मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। परिवहन-पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाये जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।

डीएम ने गन्ना महकमे को निर्देश दिए कि चीनी मिलों के जरिए यह सुनिश्चित कराए कि गन्ना दुलाई में प्रयुक्त होने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर सहित अन्य सेफ्टी मेजर्स को सुनिश्चित कराए, इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जनपद में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (वनरेबल लोकेशन), स्कूली वाहनों के मानकों अनुरूप होने पर ही संचालन किए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में ईई पीडब्ल्यूडी तरुणेंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार यादव, हंसाराम, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार, एआरएम रोडवेज मुकेश मेहरोत्रा सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d