मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। यह निर्देश संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में बेहतर रूप से कार्य संपादित करें। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये।
सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की गहनता से समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की एवं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में सीएम पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, धारणाधिकार एवं समय-सीमा पत्रकों की समीक्षा भी की। बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने निर्वाचन कार्यों की तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देशित किया कि, मतदान केन्द्रों को बेहतर रूप से तैयार करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर व नेपानगर को बीएलओ की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि, आचार संहिता के दौरान संपत्ति विरूपण के तहत की जाने वाली कार्यवाही हेतु पूर्व से ही क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थल चिन्हित करना सुनिश्चित किया जाये, ताकि आवश्यक कार्यवाही समय पर की जा सकें।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड ईकेवायसी में प्रगति एवं वितरण करने के निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, एसडीएम बुरहानपुर श्री पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सरोज सिंह परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।