कांग्रेस सरकार बनने पर पेंशनर्स को उनका अधिकार मिलेगा: कमलनाथ. यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में पेंशनर्स के बीच पहुंचे कमलनाथ | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

कांग्रेस सरकार बनने पर पेंशनर्स को उनका अधिकार मिलेगा: कमलनाथ. यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में पेंशनर्स के बीच पहुंचे कमलनाथ | New India Times

राजधानी भोपाल के भेल क्षेत्र स्थित बिजली नगर गोविंदपुरा में यूनाइटेड फोरम फॉर पावरर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर के पेंशनर्स के बीच उनकी समस्याओं को सुनने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी पहुंचे। श्री कमलनाथ ने पेंशनर्स ऐसोसिएशन के विभिन्न संगठनों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पेंशनर्स को उनका हक और अधिकार मिलेगा, इन वर्ग के साथ न्याय होगा। उन्होंने पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा की जा रही पुरानी पेंशन योजना की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार बनते ही सभी संगठनों के पुरानी पेंशन योजना लागू होगी और मप्र विद्युत मंडल के रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन सीधे ट्रेजरी से ही मिलेगी। श्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में हर वर्ग परेशान है, केवल झूठी और कागजी घोषणाओं पर सरकार चल रही है। हज़ारों घोषणाएं अधूरी है और शिवराजजी चुनाव को देखते हुये डबल स्पीड में झूठी घोषणाएं करते जा रहे हैं।

कांग्रेस सरकार बनने पर पेंशनर्स को उनका अधिकार मिलेगा: कमलनाथ. यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में पेंशनर्स के बीच पहुंचे कमलनाथ | New India Times

कार्यक्रम में पेंशनर्स युनाईटेड फोरम के अध्यक्ष व्ही.के. एस. परिहार, सचिव प्रभुनारायण नेता, आर.एन.एस. ठाकुर, जाहिद खान, मप्र विद्वुत पेंशनर्स ऐसोसियेशन के पदाधिकारी सुरेश बाबू खरे, के.के. अग्रवाल, आई.डीत्र पटले, विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिशन आर.सी. सोमानी, सुदर्शन जटाले, एलएस चौहान, मप्र वि.म. पेशनर्स कल्याण संघ के अध्यक्ष आर.के. शर्मा, महासचिव पी.आर. साहू, आर.जे. श्रीवास्तव सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधि उपस्थित थे। फोरम के पदाधिकारी जे.एल. तेजराज ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d