सीएम ने लाड़ली बहनों को चौथी किस्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ग्वालियर से की ट्रांसफर | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सीएम ने लाड़ली बहनों को चौथी किस्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ग्वालियर से की ट्रांसफर | New India Times

नगर पालिक निगम बुरहानपुर द्वारा 10 सितंबर 2023 को दोपहर 1:00 बजे शहर के लालबाग क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी मंगल कार्यालय में लाड़ली बहन योजना का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें नगर निगम की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पूर्व महापौर एवं दीनदयाल अंत्योदय योजना के अध्यक्ष श्री अनिल भोसले, एम आई सी अध्यक्ष संभाजी सगरे द्वारा सर्वप्रथम भारत माता के छायाचित्र पर फुल हार चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सीएम ने लाड़ली बहनों को चौथी किस्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ग्वालियर से की ट्रांसफर | New India Times

नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार लाडली बहना योजना की चौथी किस्त 10 सितंबर यानी आज सीधे महिलाओं के बैंक खातों में डाली गई। इस बार प्रदेश की तकरीबन 1.31 करोड़ महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का सीधा लाभ मिला। सीएम शिवराज ने ग्वालियर से महिलाओं के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की।सीएम शिवराज ने कहा था कि 10 तारीख को ग्वालियर से ठीक दो बजे मैं बहनों के खाते में पैसा डालूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के आगे मेरा अगला मिशन है। मुझे अपनी बहनों की आमदनी घर का कामकाज करते हुए 10 हज़ार रुपये महीना करना है। इसलिए स्व सहायता समूह में अगर कोई बहन नहीं है तो सम्मिलित हो जाएं। आमदनी बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम में नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर अनिल भाऊ भोंसले एम आई सी चैयरमेन संभाजी सगरे, भारत इंगले, पार्षद भरत मराठे, रितेश दलाल, विनोद पाटिल, राजेश महाजन, श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे नगर निगम के सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया वैभव देशमुख कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी योजना प्रभारी जे के पवार एवं कर्मचारी लाड़ली बहना योजना की हितग्राही नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी व आंगनवाड़ी सुपरवाइजर कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: