मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

नगर निगम बुरहानपुर द्वारा शनिवार को सेवासदन लॉ कॉलेज के हॉल में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। जिस में राजस्व शाखा के 23 प्रकरण सुलझाकर 10 लाख 22 हजार 856 तथा संपत्तिकर शाखा के 546 प्रकरण सुलझाकर रुपये 17 लाख 78 हजार 469 इस प्रकार कुल 35 लाख 1 हजार 325 की राशि वसूल की गई। बड़ी संख्या में बकाया करदाता देर शाम तक अदालत में पहुंच कर अपने बकाया करों की राशि का भुगतान कर ब्याज की राशि में छुट का लाभ प्राप्त कर बकाया करो का भुगतान करते रहे। लोक अदालत में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव द्वारा कर दाताओं से भी मुलाकात की ओर लोक अदालत का निरीक्षण किया गया।

नगर निगम के आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने नेशनल लोक अदालत का निरीक्षण कर सभी टेक्स मोर्हरिर को समझाइस देते हुए कहा कि जिन करदाताओं ने टेक्स बकाया नहीं भरता है उनके लिये शाम तक शिविर आयोजित किया गया है। निगमायुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विकास में आपकी अपनी भागीदारी है। विकास का आधार आपके द्वारा टेक्स अदायेगी की राशि भी है। इसलिए निश्चित समय में निर्धारित किये गए कर की राशि जमा करके अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। नगर निगम सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योती सुनारिया ने आगन्तुक करदाताओं को समझाइश और ब्याज की छुट का लाभ बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। परिणाम स्वरुप निगम के राजस्व में संतोषजनक वसूली संभव हो सकी। इस लोक अदालत में 48 वार्डों के 48 टेबल लगाये गए थे जिसमें प्रत्येक वार्ड के नागरिकों को सुविधा प्राप्त हुई और प्रत्येक टेक्स मोहरीर को नियुक्त किया गया था जिससे नागरिकों को प्रयाप्त सुविधा मिली।
लोक अदालत में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव श्री अमर यादव, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वैभव देशमुख, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योती सुनारिया, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा, संपत्तिकर अधिकारी शशिकांत पवित्रे, संजय केतकर, धीरेंद्र सिंह एवं निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।