मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल द्वारा क्रमांक ईएफ 1/1/1/002/23 सात/4 राज्य शासन द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के प्राप्त टीप यू ओं क्रमांक 1167/ 1566992/2023/1/3 दिनांक 06/09/2023 द्वारा दी गई सहमति के उपरांत मध्य प्रदेश भू- राजस्व संहिता 1959 क्रमांक 20 सन 1959 की उपधारा (1) अंतर्गत नियुक्त नायब तहसीलदार तृतीय श्रेणी कार्यपालिक मूल वेतन 9300-34800 +3600 छटवां वेतनमान के पद को राजपत्रित सेवा श्रेणी दो( राजपत्रित तृतीय श्रेणी अधिकारी) घोषित करता है।