मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार कहलाएंगे राजपत्रित अधिकारी | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार कहलाएंगे राजपत्रित अधिकारी | New India Times

मध्य प्रदेश वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल द्वारा क्रमांक ईएफ 1/1/1/002/23 सात/4 राज्य शासन द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के प्राप्त टीप यू ओं क्रमांक 1167/ 1566992/2023/1/3 दिनांक 06/09/2023 द्वारा दी गई सहमति के उपरांत मध्य प्रदेश भू- राजस्व संहिता 1959 क्रमांक 20 सन 1959 की उपधारा (1) अंतर्गत नियुक्त नायब तहसीलदार तृतीय श्रेणी कार्यपालिक मूल वेतन 9300-34800 +3600 छटवां वेतनमान के पद को राजपत्रित सेवा श्रेणी दो( राजपत्रित तृतीय श्रेणी अधिकारी) घोषित करता है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d