मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के हरदिल अज़ीज़ एमएलए ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया ने अपनी विधायक निधि से विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत ऐमागिर्द क्षेत्राधिकार के वार्ड न.08 गणपति नाका स्थित क़दमे रसूल ईदगाह कब्रस्तान के पास सार्वजनिक उपयोग हेतु बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य हेतु ₹ 10 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति पूर्व में ही प्रदान कर दी गई थी।

जिसके अंतर्गत बाउंड्री वाल के भूमिपूजन बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ शेर भैया द्वारा बुधवार को प्रातः 11:00 बजे समाजजनों की उपस्थित में किया गया। उक्त भूमिपूजन के साथ ही आजसे निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। कूदाली लगाने के पूर्व समाज जनों ने विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा का भव्य स्वागत कर उन्हें शुभ कार्य के लिए सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे हर सामज जन के हर कार्य में हमेशा तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर यूथ आइकॉन हर्षित सिंह ठाकुर, डॉक्टर एस एम तारिक, एनआरआई शेख़ अब्दुल कादर,नफीस मंशा खान, मुफ्ती अंसार साहब, युसूफ बख्श, हाजी मतीन अजमल, फ़िदा उल्लाह हाशमी, डॉक्टर फिरोज़ बेग,प्यारे साहब अशरफी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन उपस्थित थे।