बुरहानपुर में क़दमे रसूल ईदगाह कब्रस्तान की बाउंड्री वाल के लिए विधायक शेरा भैया ने कुदाली लगाई, एमएलए फंड से उन्होंने स्वीकृत किया है 10 लाख रुपए | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर में क़दमे रसूल ईदगाह कब्रस्तान की बाउंड्री वाल के लिए विधायक शेरा भैया ने कुदाली लगाई, एमएलए फंड से उन्होंने स्वीकृत किया है 10 लाख रुपए | New India Times

बुरहानपुर के हरदिल अज़ीज़ एमएलए ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया ने अपनी विधायक निधि से विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत ऐमागिर्द क्षेत्राधिकार के वार्ड न.08 गणपति नाका स्थित क़दमे रसूल ईदगाह कब्रस्तान के पास सार्वजनिक उपयोग हेतु बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य हेतु ₹ 10 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति पूर्व में ही प्रदान कर दी गई थी।

बुरहानपुर में क़दमे रसूल ईदगाह कब्रस्तान की बाउंड्री वाल के लिए विधायक शेरा भैया ने कुदाली लगाई, एमएलए फंड से उन्होंने स्वीकृत किया है 10 लाख रुपए | New India Times

जिसके अंतर्गत बाउंड्री वाल के भूमिपूजन बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ शेर भैया द्वारा बुधवार को प्रातः 11:00 बजे समाजजनों की उपस्थित में किया गया। उक्त भूमिपूजन के साथ ही आजसे निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। कूदाली लगाने के पूर्व समाज जनों ने विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा का भव्य स्वागत कर उन्हें शुभ कार्य के लिए सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे हर सामज जन के हर कार्य में हमेशा तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर यूथ आइकॉन हर्षित सिंह ठाकुर, डॉक्टर एस एम तारिक, एनआरआई शेख़ अब्दुल कादर,नफीस मंशा खान, मुफ्ती अंसार साहब, युसूफ बख्श, हाजी मतीन अजमल, फ़िदा उल्लाह हाशमी, डॉक्टर फिरोज़ बेग,प्यारे साहब अशरफी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d