रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

कलेक्टर सभाकक्ष में समयावधि बैठक के पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्रीमती रेखा राठौर द्वारा डेंगू, डायरिया एवं जल जनित बीमारियों के संबंध में किए जा रहे रोग प्रतिरोधक कार्यवाही के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए. के. पटेल ने बीमारियों एवं उससे बचाव, इलाज एवं किए जा रहे उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। श्रीमती रेखा राठौर द्वारा उपस्थित जिला प्रमुख को डेंगू नियंत्रण एवं वर्षा उपरांत मौसमी बीमारियों की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने स्तर से विभागीय गतिविधियों के साथ-साथ वाहक रोगों के प्रसार पर प्रतिरोधक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सरकारी आवासों एवं कार्यालयों में प्रति सप्ताह मच्छरजन्य परिस्थितियों को समाप्त करने के संबंध में निर्देशित किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी को शहर के प्रत्येक वार्ड में नालियों की साफ-सफाई एवं नालियों में कीटनाशक छिड़काव एवं फोगिंग हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस. सिसौदिया एवं जिला व्हीबीडी. सलाहकार जितेन्द्र बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।