राणापुर पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घुमते 02 युवक को किया गिरफ्तार | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

राणापुर पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घुमते 02 युवक को किया गिरफ्तार | New India Times

पुलिस के मुताबिक 2 सितंबर 2023 को कस्बा रानापुर के पुराना अस्पताल व यात्री प्रतिक्षालय के पास मुखबीर की सुचना पर आरोपी कैलाश पिता समरु बुडोडिया उम्र 21 साल व उदिया पिता केलसिहं मैडा उम्र 20 साल निवासीगण पिपलवा थाना टाण्डा जिला धार के कब्जे से तेज धारदार हथियार पंचों के समक्ष पृथक जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

New India Times

रानापुर थाने पर अपराध क्रमांक 629/2023,630/2023 धारा 25 बी आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों से सख़्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा थाना राणापुर के अप.क्रं. 596/2023 धारा 457. 380 भादवि. में चोरी गया मशरूका भी चोरी करना स्वीकार किया गया जिनके बताये स्थान से चोरी किया गया मशरूका रुपये 15000/- रुपये जप्त किया गया, 03 सितंबर 2023 दोनों आरोपीगणों को माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय झाबुआ के न्यायालय़ में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपीगणों को जिला जेल झाबुआ दाखिल किया।

आरोपियों का नामः-
पकड़े गए आरोपियों में कैलाश पिता समरु बुडोडिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना टाण्डा व उदिया पिता केलसिहं मैडा उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना टाण्डा शामिल है.

इनका रहा सराहनीय योगदान:-

थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक के.सी. सिर्वी, उप निरीक्षक नरेश निनामा, सउनि महेश भामदरे, सउनि हिमांशु चौहान, प्रधान आरक्षक 85 पप्पुसिह, आरक्षक 379 विजय, आरक्षक 607 दिनेश, का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d