क्षेत्रीय विधायक भूरिया ने रेल प्रबंधक को लिखा पत्र, एक्सप्रेस ट्रेनों का थांदला रोड़ में स्टॉपेज की मांग | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

क्षेत्रीय विधायक भूरिया ने रेल प्रबंधक को लिखा पत्र, एक्सप्रेस ट्रेनों का थांदला रोड़ में स्टॉपेज की मांग | New India Times

थांदला क्षेत्र में मिनी गांधी के नाम से मशहूर विधायक वीरसिंह भूरिया ने रेल मंडल प्रबंधक पश्चिम रेलवे मंडल कार्यालय रतलाम को एक चिट्ठी लिखकर मांग की है कि जिले के थांदला रोड़ रेलवे स्टेशन पर चार लोकल (देहरादुन, मेमू, डेमू एवं पार्सल) तथा एक एक्सप्रेस ट्रेन (अवंतिका) का ठहराव होता है।

जबकि इन ट्रेनों की समय सारणी भी इस तरह है कि रतलाम जाने के लिए डेमो प्रात: 6:20 बजे एवं इसके बाद सुबह 10 बजे देहरादून, दोपहर 12 बजे पार्सल इसके बाद रतलाम जाने के लिए शाम 6 बजे मेमू ट्रेन है, वहीं दाहोद जाने के लिए सुबह 10 बजे मेमो, 10:40 बजे देहरादून इसके बाद गुजरात जाने के लिए यहां के रहवासियों को प्राइवेट वाहनों का उपयोग करना होता है। जबकि थांदला रोड़ रेलवे स्टेशन से राजस्थान की सीमा 30 किलोमीटर के क़रीब है एवं इस स्टेशन से राजस्थान प्रांत के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, गलियाकोट, कुशलगढ़ के रहवासी आते हैं।

जबकि थादंला रेलवे समय सारणी के हिसाब से दाहोद जाने के लिए सुबह 40 मिनट में दो ट्रेनें हैं उसके बाद रात्रि 10 बजे अवंतिका ट्रेन है।

जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंचल में बीमार मरीज़ दाहोद व गुजरात राज्य की ओर इलाज़ करवाने जाते हैं एवं ट्रेन नहीं होने के चलते वे निजी वाहनों से जाते हैं जिससे उनका समय व रुपया बर्बाद हो जाता है।
विधायक भूरिया ने इन्दौर-पुणे दौड़ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, शांति एक्सप्रेस, गोल्डन टेम्पल स्वर्ण मंदिर मेल के ठहराव के साथ उक्त ट्रेनों में लोकल डिब्बे बढ़ाने की मांग की है।

साथ ही विधायक भूरिया ने कोरोना काल में बंद की गई अति आवश्यक जनता एक्सप्रेस को फिर से चालू करने की मांग की है।

उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d