मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जनपद मुख्यालय जुन्नारदेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारा वार्ड क्रमांक 8 स्थानिवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईदगाह कब्रिस्तान के समीप से कच्ची रोड़ बनाई गई है जिससे के बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं और रोड़ पर बड़े-बड़े पत्थर रख दिए गए हैं, जिसके कारण यहां पर विद्यार्थी सहित राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रोड़ ऐसी लग रही हो मानो मौत को न्योता दिया जा रहा हो, स्थानी वशीकरण है कि ग्राम पंचायत के नुमाइंदों को अवगत कराने के बाद भी यहां पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहे हैं कभी भी यहां बड़ा हादसा होने से टला नहीं जा सकता, यह मुख्य मार्ग है यहां पर ध्यान देकर आला अधिकारियों को उचित व्यवस्था बनाने की मांग की गई है जिससे के सहूलियत से लोगों को यहां पर आवागमन करने में सुविधा मिल सके।