मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर एसपी श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में लालबाग पुलिस ने कोरोनेशन बाज़ार में 07/07/ 2023 शुक्रवार की शाम पुराने विवाद में हुई हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमर सारवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजेश पिता पंडित ताड़े की हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 277/23 धारा 323, 302, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमर उर्फ़ अंत्या पिता अर्जुन सारवान, निवासी संतोषी होटल के पीछे सागर टॉवर लालबाग को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की घटना के अगले दिन आरोपी अमर सारवान के अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए लालबाग स्थित मकान को भी प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर तोड़ा गया था। आरोपी अमर के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनि अजय चौहान, उनि शिवपाल सरयाम, उनि हंस झिंझोरे, उनि शैलेंद्र चौहान, प्रआर. अजय वारूले, प्रआर. सचिन मिश्रा, आर. नितेश, आर. सुनील, आर. रिजवान, सायबर सेल आर. सत्यपाल का सराहनीय कार्य रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.