अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ, पटना (बिहार), NIT:
पटना के गाँधी मैदान में इन दिनों डिजनीलैंड मेला चल रहा है जो की कुछ ही दिनों तक रहेगा। इस मेले में आकर्षण का मुख्य केन्द्र केरला का अंडर वाटर फिश टनल एक्सपो है, जिसमें समुद्री छोटी से बड़ी रंगीन मछलियां देखने को मिले रही हैं जिससे समुद्र के अंदर होने का अहसास हो रही है।
इस संबंध में पूछे जाने पर मौके पर कार्यक्रम के आयोजक विक्की पाण्डेय ने बताया कि, इस मेले में पहली बार यूरोप का झूला सुनामी लाया है जिससे पटना वासियों को एक अलग ही रोमांच का मजा दे रहा है। इस झूले पर एक बार में बीस लोग बैठ सकते हैं। इसके अलावा भिन्न-भिन्न प्रकार के बीस झूले लगाए गये हैं जिनमें रेंजर, टोरा-टोरा, ब्रेक डांस, ज्वाईट व्हील, सेलेम्बो, ड्रेगन ट्रेन, घूम बाइक, मिक्की माउस, वॉल-वंशी, किड्स राइड के अलावा अन्य प्रकार के झूले लगाये गये हैं।
डिजनीलैण्ड मेला में प्रवेश करने के लिए लंदन ब्रीज के तर्ज पर गेट बनाया गया है, जिसमें कैटवॉक करते हुए मेले में प्रवेश करना एक अलग मजा देता है।
आयोजक श्री पांडेय ने कहा कि, इस मेले में भारत के कोने-कोने से आए हैण्डलूम हैण्डीकाफट, ज्वेलरी, खिलौने, राजस्थानी कंगन, परिधान एवं अचार, मुम्बई के फैन्सी चप्पल, जूते, पर्स, बैग एवं अन्य बहुत सारे घरेलू जरूरतों का सामान एक ही साथ पर उपलब्ध हैं साथ ही इस मेले में मनोरंजन, खरीदारी के अलावे खान-पान की विशेष व्यवस्था भारतीय व्यंजन एवं चाईनीज फास्ट फूड के साथ भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, आईस्क्रीम, पेस्टीज इत्यादि मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा के साथ साथ, लेडीज कांस्टेबल, लेडीज एवं जेन्टस बाउंसर, सुरक्षा गार्ड की भी व्यवस्था की गई है। यह मेला रोजाना संध्या 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहता है। लोग परिवार के साथ खूब आनंद ले रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.