टीसी के नाम पर हरि माया इंटरनेशनल स्कूल मांग रहा है दस हजार रुपये | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

टीसी के नाम पर हरि माया इंटरनेशनल स्कूल मांग रहा है दस हजार रुपये | New India Times

जनपद खीरी के निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, स्कूल छात्रों से कभी मनमानी फीस तो कभी टीसी तो कभी परीक्षा फीस, लैब फीस, रजिस्ट्रेशन फीस व अन्य मदों में पैसा वसूल रहे हैं। ताजा मामला सुन्दरवल रोड बन्नी स्थित हरि माया इंटरनेशनल स्कूल का सामने आया है।यहां पर पढ़ने वाले छात्रों के परिजनों ने हरि माया इंटरनेशनल स्कूल की गत दिनों पूर्व टीसी के नाम पर भारी भरकम धनराशि वसूल करने की शिकायत जिला अधिकारी खीरी महेन्द्र बहादुर सिंह, जन सुनवाई पोर्टल व सम्बंधित जिम्मेदारों से की है। इस बाबत में जब हरि माया इण्टर नेशनल स्कूल के एम डी शरद गुप्ता से उक्त मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अभिषेक वर्मा व रोहित वर्मा हमारे ही विद्यालय के छात्र थे कोरोना काल में सहानुभूति के रूप में तीन तीन माह की फीस माफ की गई थी किन्तु दोनों छात्रों का आचरण व व्यवहार से व इधर उधर शिकायतों से अप्रसन्न होकर इनसे माफ की गई फीस पुनः वसूल करके ही टीसी उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी: एम डी शरद गुप्ता, हरि माया इण्टर नेशनल स्कूल

इस बाबत मे जब जिला विद्यालय निरीक्षक खीरी से उक्त मामले में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल कोरोना काल में सहानुभूति के रूप में अगर चाहे तो 3 माह की फीस माफ कर अभिवावकों को राहत देने का कार्य कर सकते हैं फिलहाल सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नही हुई थी फीस माफी के लिए वो चाहे तो माफ की हुई फीस वसूल कर सकते है इसमे हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं है इसके अलावा और कोई अतिरिक्त चार्ज वसूल करें तो मैं विधिक कार्यवाही करूंगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading