नशे से छुटकारा दृढ़ इच्छा शक्ति से ही मुमकिन है: डॉ मनोज अग्रवाल. अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

नशे से छुटकारा दृढ़ इच्छा शक्ति से ही मुमकिन है: डॉ मनोज अग्रवाल. अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन | New India Times

विश्व नशा निवारण दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार साईं नशा मुक्ति केंद्र द्वारा स्थानीय आदर्श विद्यापीठ विद्यालय में नशा मुक्ति जागरूकता का कार्यक्रम किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में नशे पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व उपस्थित जनमानस ने किया एवं सभी ने उसकी सराहना की। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई एवं उनका पारितोषिक वितरण भी किया गया।

नशे से छुटकारा दृढ़ इच्छा शक्ति से ही मुमकिन है: डॉ मनोज अग्रवाल. अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन | New India Times

नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति की नकल में हमारा युवा नशे के मोह जाल में फंसता जा रहा है जिससे भावी पीढ़ी का पतन हो रहा है, देश-भर में प्रतिदिन 4000 लोगों की धूम्रपान से मौत हो रही है इनमें 400 लोग वे होते हैं जो उनके निकट रहते हैं। नशे से छुटकारा दृढ़ इच्छा शक्ति से ही मुमकिन है।
इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा कपूर ने बताया कि समाज में नशीले पदार्थों के लुभावने विज्ञापन टीवी, फिल्म के माध्यम से जनमानस को परोसे जा रहे हैं जिसकी वजह से युवा उनकी तरफ आकर्षित होता है और गुमराह होता है इन चीजों से हमें बचना चाहिए।
श्री संजय राउत जी ने नशे के दुष्प्रभाव कि, किस प्रकार इससे सामाजिक,आर्थिक व पारिवारिक हानि होती है।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई व संकल्प पत्र भरवाए गए।
इस अवसर पर श्रीमती संध्या कदवाने, श्री मति लता कपूर, श्रीमती सविता, श्रीमती साधना पवार, गजेंद्र सिंह वर्मा, सुनील कपूर, रियाज अंसारी, कैलाश चौहान आदि भी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading