गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर के विधि विभाग में नवगठित लॉ क्लब एवं मूट कोर्ट कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमें सभी समन्वयक एवं सह समन्वयकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने कहा कि क्लब की प्रतियोगी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा। संस्थान की उपनिदेशिका डॉ तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि लॉ क्लब और मूट कोर्ट के माध्यम से विद्यार्थी अपनी अभिव्यक्ति सम्पूर्ण परिपक्वता से करने में सक्षम होंगे। विधि विभाग के प्राचार्य डॉ प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों समितियों के माध्यम से प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण का निर्माण होगा जिससे विद्यार्थियों में सहनशीलता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान का गुण विकसित होगा।
इस शपथ ग्रहण समारोह में समन्वयक सहायक प्राध्यापक आशीष यादव एवं सहायक प्राध्यापक अनुराग शर्मा उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण समारोह में सभी प्राध्यापकगण मुख्यतः डॉ आकाश गुप्ता, डॉ हरिओम अवस्थी, सहायक प्राध्यापक आबिल हुसैन एवं सहायक प्राध्यापिका ज्योति तोमर भी उपस्थित रहे।