रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मेघनगर के युवा पत्रकार जिया उलहक कादरी के विवाह उपलक्ष में रखें गये आशीर्वाद समारोह एवं स्वरुचि भोज के कार्यक्रम में उज्जैन के प्रसिद्ध रागिनी म्यूज़िकल डांस ग्रुप (ऑफ़ इंडिया) की संचालिका सिंगर दीपा वर्रा, महेंद्र राय, सावन कुमार, इमरान खान, राहूल गामी, आदी कलाकारों ने सुमधुर आवाज में गित ग़ज़ल शेर, शायरी, पेश की तों विवाह कार्यक्रम में तशरीफ़ लाए लोगो ने भोजन करने के बाद भी दो घंटे तक जमें रहे।
इस दौरान थांदला के माने हुए एडवोकेट सलीम कादरी, राजु कादरी, मोईन कादरी, अलीम कादरी, कलीम कादरी, एवं कादरी परिवार ने मेहमानों का इस्तकबाल किया।
विवाह कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सोनी, उनकी श्रीमती ममता सोनी, तहसीलदार ममता मिमरोट, रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष भरत मिस्त्री, रोटरी क्लब उपाध्यक्ष, माया शर्मा, रोटरी क्लब अपना के पुर्व अध्यक्ष मांगीलाल नायक, थाना प्रभारी के,एल, वरकड़े, समाजसेवी प्रेमलता भट्ट, समाजसेवी आनंदीलाल पडियार, दिनेश पडियार, महेश प्रजापत, विनोद बाफना, सुमित बृजवानी, पार्षद सन्तोष परमार, राजु धानक, जेम्स पॉल, पत्रकार रहीम शेरानी, फारूक शेरानी, प्रकाश प्रजापत, कमलेश पांचाल, इमरान खान, डॉक्टर इमरान खान, डॉक्टर जितेंद्र जाटव, अनीस खान, आदी सेंकड़ों लोगों ने शिरकत कर स्वरुचि भोज का लुत्फ उठाते हुए दुल्हा पत्रकार जिया उल हक कादरी, दुल्हन निलोफर कादरी, को आशीर्वाद दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.