मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक दो आईपीएल सट्टे सहित 3 सटोरियों पर पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न जगहों से कार्यवाही की गई जिसमें अबापुरा वेलफेयर हॉस्पिटल के समीप मेन मार्केट ऑटो स्टैंड चर्च तिराहा के समीप पुलिस द्वारा 5 कार्यवाही की गई और आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान नगदी 15250 रुपये, कार्बन डॉट पेन कॉपी बरामद किए गए जिनमें पुलिस द्वारा पांच आरोपी बनाए गए। पुलिस ने 4 के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला आरोपियों के खिलाफ पंजीबद्ध कर लिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा महिला उप निरीक्षक अनीता सराटे एएसआई गण शरद मालवीय मनीष बडोनिया प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया आरक्षक गण राकेश चौरासे रामअवतार तिवारी दिलीप उपाध्याय की कार्यवाही में मुख्य भूमिका रही पुलिस द्वारा 5 कार्यवाही से हड़कंप का माहौल मच गया है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *