शहर में लगे भावी मुख्यमंत्री अजित पवार के हॉर्डिंग. अजित पवार मुख्यमंत्री बनें यह कार्यकर्ताओं की इच्छा है: डॉ आसिफ शेख | New India Times

साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

शहर में लगे भावी मुख्यमंत्री अजित पवार के हॉर्डिंग. अजित पवार मुख्यमंत्री बनें यह कार्यकर्ताओं की इच्छा है: डॉ आसिफ शेख | New India Times

महाराष्ट्र राज्य के विरोधी पक्ष व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व उपमुख्यमत्री श्री अजितदादा पवार महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री बनें ऐसी इछा अब एनसीपी के कार्यकर्ता प्रकट कर रहे हैं। महाराष्ट्र के कई जिला व शहरों से अजितदादा पवार के समर्थक कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनके भावी मुख्यमंत्री बनने के होर्डिंग व बैनर लगाने शुरू कर दिये है। मीरा भाईदर में भी शरद पवार व अजितदादा पवार के कट्टर समर्थक कार्यकर्ता व पूर्व राज्यमंत्री, मनपा के वरिष्ठ नगरसेवक विरोधी पक्ष नेता, पूर्व जिलाध्यक्ष व महाराष्ट्र प्रदेश के महासचिव डॉ आसिफ शेख ने भी शहर में कई जगहों पर होर्डिंग व बैनर लगाकर अजितदादा पवार को भावी मुख्यमंत्री के लिए शुभकामनाएं दी है। डॉ आसिफ शेख ने बताया की अजितदादा पवार शासन व प्रशासन पर पकड़ रखने वाले महाराष्ट्र के कद्दावर सक्षम व सर्वगुण संपन्न अनुभवी नेता हैं। सरकार किस तरह से चलानी चाहिये ये वह अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने कोरोना काल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीमारी के चलते अकेले ही महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का कामकाज बड़ी सफलतापूर्बक सँभाला था। समाज के सभीं वर्ग को साथ लेकर विकास की राजनीति करके सत्ता व विपक्ष दोनों के काम उन्होंने किये है। उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री के रूप में उन्होंने दिन में अठारह घंटे काम करके अपने कार्यशैली का प्रदर्शन व परिचय जनता के सामने रखा है। डॉ आसिफ शेख ने बताया कि यदि आने वाले कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट का कोई विपरीत निर्णय आया और 16 विधायककों की सदस्यता रद्द होती है तो स्थिर सरकार देने के लिये अजितदादा अच्छी भूमिका निभा सकते है। देश की वर्तमान स्थिती में महगाई को देखते हुए करोड़ों रुपया खर्चा करके मध्यावधि चुनाव कराना किसी को भी मान्य नहीं होगा। महाराष्ट्र के अजितदादा के समर्थक लाखों कार्यक़र्ता चाहते हैं कि मौक़ा मिले तो अजितदादा पवार मुख्यमंत्री के रूप में पदभार लेना चाहिये। हम सभी कार्यकर्ता अजितदादा को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं और हमें नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र की जनता को मालूम है कि बतौर मुख्यमंत्री अजितदादा पूरी ईमानदारी से सक्षम व प्रभावी तरीके से अच्छा काम करके दिखायेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading