जनपद भी शिकायत पर नहीं कर रहा कार्यवाही, राशि गबन और भ्रष्टाचार के लगे आरोप | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जनपद भी शिकायत पर नहीं कर रहा कार्यवाही, राशि गबन और भ्रष्टाचार के लगे आरोप | New India Times

जनपद पंचायत जुन्नारदेव के अंतर्गत ग्रामीण अंचल कोल्हिया पेसा एक्ट अध्यक्ष राज कुमार धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 में हुए चुनाव में पंच सरपंचों को जो प्रमाण पत्र दिया जाना था तभी दिया जाना था जब नलकर जलकर बिजली का मकान टैक्स वसूल लिया जाता, पंचायत द्वारा राशि तो वसूली है लेकिन उस राशि का दुरुपयोग किया गया है उस राशि का गबन किया गया है या पंचायत में खाते में जमा कर लिया है इसकी कोई जानकारी नहीं है जानकारी के लिए आरटीआई लगाई गई है परंतु इनके द्वारा जानकारी छिपाई जा रही है प्रथम अपील अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव को भी लगाया गया है उनके द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ग्राम पंचायत में जो भ्रष्टाचार हो रहा है और इसके पूर्व में भी भ्रष्टाचार किया गया था जिसकी शिकायत समय-समय पर की गई है दोषियों पर जांच भी आई परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना मुझे इसकी जानकारी है संबंधित अधिकारी भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं शिकायतकर्ता कार्यवाही की आस लगाए बैठे हैं।

By nit