अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा ने राजकीय शिशु सदन का किया आकस्मिक निरीक्षण | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा ने राजकीय शिशु सदन का किया आकस्मिक निरीक्षण | New India Times

जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा के निर्देशानुसार आज दिनांक 17.03.2023 को राजकीय शिशु सदन, मथुरा का आकस्मिक निरीक्षण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकीय शिशु सदन, मथुरा के अधीक्षक राजेश कुमार उपस्थित मिले।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्रीमती नीरू शर्मा ने राजकीय शिशु सदन का किया आकस्मिक निरीक्षण | New India Times

बताया गया कि आज निरीक्षण दिनांक को संस्था में 31 बच्चे निवासरत हैं। आज प्रातः बच्चों को नाश्ते में पराठा व दूध, दोपहर के भोजन में मिक्स दाल, सब्जी, चावल, रोटी व पापड़ दिया गया था। सांय नाश्ते में बोर्नविटा दूध व मैक्रोनी तथा रात्रि के भोजन में रोटी, सब्जी की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण दौरान पूरे सदन में साफ सफाई पाई गई।
चिकित्सकों की टीम द्वारा नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं बीमार बच्चों को आवश्यकता अनुसार दवा भी दी जाती है। संस्था के प्रथम तल पर स्थापित एक कक्ष में 0-1 वर्ष के 8 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चे काफी खुश प्रतीत हो रहे थे। उक्त सदन में बच्चों की सुविधा हेतु 3 गीजर व 4 आर० ओ० चालू अवस्था मिले। सदन में समस्त गतिविधिया सामान्य पाया गयी।
निरीक्षण दौरान सदन में बने शिक्षण कक्ष में सहायक अध्यापक हरवीर सिंह द्वारा बच्चो को पढ़ाया जा रहा था। कक्ष में उपस्थिति बच्चों ने सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को हिंदी व अंग्रेजी भाषा की कविताएं सुनाई। सचिव द्वारा बच्चों के शिक्षण में ओर बेहतर सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा द्वारा उपस्थित समस्त स्टाफ को बच्चों की देखरेख एवं लालन-पालन व साफ सफाई का विशेष ध्यान देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

By nit