नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
2 और 3 अप्रैल 2023 को जलगांव शहर में तीसरे राज्य स्तरीय बौद्ध साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। सम्मेलन के लिए जिले के सभी 15 तहसील जनपदों में प्रबंधन बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में जामनेर के लुंबनी बुद्ध विहार भीमनगर में ब्लॉक कमेटी द्वारा प्रबंधन सभा बुलाई गई। सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष प्रो भरत शिरसाठ ने संबोधन में बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिए 30 बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। सूबे के अलग अलग शहरों में 8 वार्तालाप सभा संपन्न हो चुकी है। संविधान सम्मान धम्म जागृती रैली के लिए 10 गांवों का चयन किया गया है। धनराज मोतीराये ने साहित्य सम्मेलन के उद्देश्य को लेकर मार्गदर्शन में कहा कि आज सत्यवादी साहित्य संपदा पर पाबंदी लाई जा रही है, सच को दबाया जा रहा है, ऐसे में सच का आवाज बुलंद करने के लिए यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। विचारमंच पर मंसाराम इंगले, सुरेश सुरवाड़े, युवराज सुरलकर, राजू खरे मौजूद रहे। बैठक में चन्द्रमणि पानपाटील, सुशील हिवाले, तीर्थराज इंगले आदि मान्यवरों की विभिन्न इकाइयों पर नियुक्तियां घोषित की गईं!
सोनावणे को दुबई में नवाजा
हिंदी अखबार दैनिक भास्कर की ओर से दुबई इंटरनेशनल अवार्ड 2023 के ऐलान किए गए है ! ग्रामविकास मंत्री गिरीश महाजन के मालकियत वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिक्षा प्रसारक मंडल द्वारा संचालित ज्ञानगंगा माध्यमिक , उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल राजेंद्र जगन्नाथ सोनावणे को बेस्ट प्रिंसिपल इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। दुबई के क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित इस समारोह के लिए मोहम्मद बिन शेख, याकूब अली, डॉ सुनील मांजरेकर, चंद्रशेखर भाटिया आदि मान्यवर मौजूद रहे। किसी निजी संस्था द्वारा दूसरी निजी संस्था या उसके भीतर काम करने वाले कर्मियों को विदेश (भारत के बाहर) में सम्मानित किया जाना अपने आप में खास बात है! वह इस लिए क्योंकि इस प्रकार से नेताओं की संस्थाओं को मिलने वाले सम्मान नेताओं के सरकार में मंत्री बनने के बाद उनके अधीनस्थ मंत्रालयों के बेहतरीन कामकाज के लिए उन्हें प्रेरित करते हैं उस लिहाज से आम लोग आशा कर सकते हैं कि महाजन के मंत्रालय द्वारा मानव समाज के लिए कोई व्यापक और ठोस काम हो और सरकार सम्मान की धनी बने।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.