दमुआ पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा | New India Times

रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

दमुआ पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा | New India Times

पुलिस ने होलिका दहन और धुरेंडी की रात को पंचायत चिकटबर्री मे घटे अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है ।एसडीओपी केके अवस्थी ने दमुआ टीआई ओमेश मार्को तथा उनके मातहत स्टॉफ के साथ प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी, चिकटबर्री पंचायत के डुग्गालाम निवासी फरियादी सुकरलाल पिता मड़दुम शाह पन्द्राम 42 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मृतक सगे भाई सुंदरलाल पिता मड़दुम शाह पन्द्राम 46 वर्ष की हत्या कर दी है। भाई का शव कन्हान नदी चिकटबर्री में पड़ा हुआ है ।हत्यारे ने मृतक के पेट ,हाथ और गले मे ताबड़तोड़ वार किए है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 52 /23 धारा 302 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
उन्होंने बताया वरिष्ठ अधिकारियों के निरंतर मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने ग्राम डुग्गालाम और चिकटबर्री में लोगो से पूछताछ कर ,सूचना तंत्र को मजबूत किया । तकनीकी संसाधनों का भी उपयोग किया और आखिरकार आरोपी साबूत लाल पिता उड़दन शाह उम्र 45 वर्ष निवासी डुग्गालाम तक पहुँच ही गयी। हिकमत अमली से उससे पूछताछ की गई, पूछताछ में आरोपी साबूतलाल ने जुर्म करना कुबूल किया।
प्रेस वार्ता में पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्या का कारण पूछे जाने पर आरोपी साबूतलाल ने बताया कि मृतक सुंदरलाल पन्द्राम जादूटोना पड़िहारी करता था उसने जादूटोना कर आरोपी की गेहूँ की फसल सूखा दी थी और उसे शारीरिक रूप से बीमार कर दिया था इसीलिए 7 और 8 मार्च की दरमियानी होली की रात उसने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी ।पुलिस ने कातिल से हथियार को उसी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बका और चाकू भी जप्त कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने प्रेस वार्ता के तुरंत बाद न्यायालय में पेश करने के लिए रवाना कर दिया
अंधे हत्याकांड सुलझाने में टीआई ओमेश मार्को, एसआई अंजना मरावी मंगलेश्वर परिहार एएसआई हल्केसिंग बरकड़े,भगवान दास उइके प्रधान आरक्षक नितेश रघुवंशी महेंद्र कुमार आरक्षक,राहुल मर्सकोले लखन धुर्वे ,नीरज बघेलभगवान सिंह उमाशंकर हितेंद्र रघुवंशी सोनू साहू, शिवनंदनसैनिक अशफाक खान, साइबर सेल छिंदवाड़ा आरक्षक आदित्य रघुवंशी और नितिन सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही, पुलिस दल ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर मय सबूत के कातिल की गिरफ्तारी पर ग्रामीणों ने सराहना की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading