अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उप्लक्ष्य में नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा महिला व बाल सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु स्कूली छात्राओं व विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं से किया जागरूकता संवाद | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उप्लक्ष्य में नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा महिला व बाल सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु स्कूली छात्राओं व विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं से किया जागरूकता संवाद | New India Times

अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष में शुरू हुए पखवाड़े के द्वितीय दिवस वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस कमिश्नरेट भोपाल द्वारा विभिन्न स्कूल, कालेज एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में दिनांक 26/11/22 को डीबी मॉल में उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर की मौजूदगी में जागरूकता संवाद किया गया। बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के साथ साथ क़ानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई एवं अपराधों से बचाव के टिप्स देकर जागरुक किया गया तथा पुलिस कमिश्नरेट भोपाल द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को दिए जा रहे संरक्षण एवं विभिन्न प्लेटफार्म की जानकारी दी गई साथ ही महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम कानून की जानकारी भारतीय दंड विधान की जानकारी दी गई। संवाद के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा श्रीमती निधि सक्सेना, एमपी नगर थाना प्रभारी श्री सुधीर अरजरिया, ऊर्जा डेस्क संचालक उप निरीक्षक आर के मिश्रा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उप्लक्ष्य में नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा महिला व बाल सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु स्कूली छात्राओं व विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं से किया जागरूकता संवाद | New India Times

थाना निशातपुरा के महिला हेल्प डेस्क प्रभारी निरीक्षक उर्मिला यादव उप निरीक्षक मोनिका व बाल कल्याण अधिकारी सुखबीर यादव महिला आरक्षक सुरभि शर्मा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष में शुरू हुए पखवाडे के द्वितीय दिवस पर पुलिस कमिश्नरेट भोपाल द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र में स्थित विश्वकर्मा नगर में जीनियस हायर सेकेंडरी स्कूल साथिया वेलफेयर सोसाइटी में जाकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया, जहां पर 80 स्कूल की बालिकाएं 10 महिला स्टाफ व अन्य स्टाफ मौजूद थे तथा साथिया वेलफेयर सोसाइटी में डायरेक्टर स्मृति जी के साथ 50 कारीगर महिलाओं ने भाग लिया इस अवसर पर बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करने करने के साथ कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।

जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत आज गुरुकुलम स्कूल बावडिया में women and child safety, Prevention of cyber crime जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई जहाँ पर लगभग 400 छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया इस अवसर पर बालिकाओं एवं महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करने के साथ साथ क़ानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा गुरुकुलम स्कूल बावडिया में नगर सुरक्षा समिति व गुरुकुलम स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अथिति श्री राजेश सिंह भदौरिया Addl DCP, निधि सक्सेना ACP, प्रिंसिपल Dr यशपाल सिंह, संभाग संयोजक नगर सुरक्षा समिति संजय सोमानी व दूरदर्शन एंकर समाज सेविका कृतिका गुप्ता विशेष रूप से उपस्तिथ थे।

जागरूकता अभियान के अंतर्गत कल दिनांक 26/11/22 को चंद्रशेखर आजाद स्कूल व आगंनवाङी ग्राम रातीबङ भोपाल, जागरूक कांउटर नीलबङ चौकी नीलबङ चौराहा व सिटी बसेस, सागर पब्लिक स्कूल बसेस व नीलबङ मार्केट में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष में जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं को Pamplet का वितरण किया एवं जन जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन महिला हेल्पलाइन डायल हंड्रेड फाइबर हेल्पलाइन एंटी ट्रैफिकिंग हेल्पलाइन नंबर इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई।

थाना मिसरोद क्षेत्रअंतर्गत स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में ऊर्जा डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक अर्चना तिवारी, बाल कल्याण अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक शिव बाबू त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक अशोक शर्मा, प्रधान आरक्षक कोदर सिंह, महिला आरक्षक महिमा, आरक्षक घनश्याम के साथ जाकर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष में जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं को Pamplet का वितरण किया एवं जन जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन महिला हेल्पलाइन डायल हंड्रेड फाइबर हेल्पलाइन एंटी ट्रैफिकिंग हेल्पलाइन नंबर इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई।

अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उप्लक्ष्य में नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा महिला व बाल सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु स्कूली छात्राओं व विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं से किया जागरूकता संवाद | New India Times

थाना कमला नगर क्षेत्र मे शासकीय नवीन कन्या स्कूल नेहरू नगर भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस की द्वितीय दिवस पर पुलिस कमिश्नर द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूल में मैडम एवं बालिकाओं महिलाओं बालको पर हो रहे घटित अपराधों के बारे में जागरूकता अभियान के तहत प्रचार प्रसार किया गया कानून संबंधी पास्को एक्ट के बारे में जानकारी देकर रजिस्टर में नाम लिखकर हस्ताक्षर कराए गए पेंपलेट वितरण किए गए, हेल्प नंबरों के बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर ताली 150 बालक बालिका उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल से स्टाफ थाना कमला नगर से उर्जा डेस्क प्रभारी उप निरीक्षक पूजा त्यागी प्रधान आरक्षक संध्या चौधरी उपस्थित रहे।

थाना शाहजहानाबाद के बजरिया चौराहा पर ऊर्जा डेस्क प्रभारी सब इंस्पेक्टर कल्पना गुर्जर, बाल कल्याण अधिकारी सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं बालिकाओं को अपराधो से बचाव हेतु टिप्स देकर जागरुक किया गया एवं हेल्प लाइन नम्बर साझा कर पम्प्लेट वितरित किये गए।

दिनांक 26/11/22 को ग्राम मुग़लिया हाट में शा.उ.म. में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार जन चेतना व जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाल सुरक्षा महिला व महिला हिंसा के संबंध में छात्र-छात्राओं को सुझाव दिये जाकर जागरूक किया गया।

थाना गोविन्दपुरा क्षेत्र में ISBT पर महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क की टीम द्वारा जागरूकता अभियान के तहत प्रचार प्रसार किया गया, कानून संबंधी पास्को एक्ट के बारे मे जानकारी देकर रजिस्टर में नाम लिखकर हस्ताक्षर कराए गए। पेंपलेट वितरण किए गए हेल्प नंबरों के बारे में जानकारी दी गई।

थाना चूना भट्टी क्षेत्र मे Acp श्री सुरेश दामले, थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ठाकुर व स्टॉफ द्वारा दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना के प्रशिक्षक एवं विद्यार्थियो को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के उप्लक्ष्य में जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओं को पम्प्लेट का वितरण किया एवं जन जागरूकता कार्यक्रम किया, जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन महिला हेल्पलाइन डायल हंड्रेड फाइबर हेल्पलाइन एंटी ट्रैफिकिंग हेल्पलाइन नंबर इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई, साथ भी विभिन्न कानूनों व नियमों के बारे मे जानकारी देकर जागरुक किया गया एवं सुरक्षा हेप्ल लाइन नम्बर साझा किये गये।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading