नरेंद्र कुमार, जामनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
विधानसभा का आने वाला चुनाव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जीत का चुनाव है, हमें महाराष्ट्र में NCP का मुख्यमंत्री बनाना है इस लिए सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें, ऐसा आह्वान पार्टी के NT/VJNT सेल के जिला प्रमुख बंगालसिंह चितोड़िया ने किया है। चितोड़िया जामनेर ब्लॉक NCP की ओर से आयोजित बैठक में बोल रहे थे। चितोड़िया ने कहा कि पूरे देश में लोग आज महंगाई, बेरोजगारी, GST जैसी समस्याओं से परेशान हैं. जनता आम चुनाव की राह जोत रही है कि कब चुनाव हो और कब भाजपा के शासन से उन्हें निजाद मिले। जामनेर विधानसभा सीट के लिए क्षेत्र के सभी इच्छुक नेता आपसी सहमती से किसी एक उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाएं और टिकट मिलने पर उस प्रत्याशी को जिताने के लिए एकजुटता से प्रयास करें। वरिष्ठ नेता संजय गरुड़ ने कहा कि हमने क्षेत्र के किसानों के लिए मवीआ सरकार से अनुरोध करते हुए सिंचाई विभाग की लंबित देनदारी के कई विषय सुलझाए लेकिन इस बात का कभी जनता के बीच जाकर प्रचार नहीं किया। आज देश के दक्षिणी राज्यों में जिस विचारधारा की सरकारें चल रही हैं ठीक उसी तरह से हमें हमारे पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के विचारों की मजबूत सरकार सूबे की सत्ता में लानी होगी। आने वाले जिला परिषद पंचायत समिति और नगर परिषद चुनावों में जीत का परचम लहराने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होगी उसके लिए तैयार रहें। अध्यक्षीय भाषण में दिगंबर पाटील (डीके दादा) ने भाजपा द्वारा विपक्ष को लेकर फैलाए जाने वाले प्रोपगेंडा के फैक्टर पर मार्गदर्शन किया। इस बैठक में जिला परिषद गट प्रमुख, गण प्रमुख और जामनेर शहर अध्यक्ष के नियुक्ती को लेकर चर्चा विमर्श किया गया। मंच पर प्रदीप लोढ़ा, वी पी पाटील सर, डॉ प्रशांत पाटील, विलास राजपुत, किशोर पाटील, राजू पाटील, भगवान पाटील समेत अन्य मान्यवर मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.