मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

अल मुश्किल कुशा इत्तेहादुल मुस्लिमीन नेशनल तहरीक की जानिब से 15 गांव शहर के बेरोज़गारी से जुझ रहे लोगों को सोसायटी में शामिल किया गया। जिसमें ज्यादातर B.A .MA.B Ed और तमाम डिप्लोमा वाले विधार्थी वर्ग शामिल था।
सोसायटी के अध्यक्ष मौलाना शेक शाही ने बताया कि हम अगर सही सलामत हैं तो कुछ भी कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। और हम जब तक कोई हुनर और कारीगरी नहीं सीखते तब तक हम बेरोज़गारी के शिकार ही रहेंगे। हमें चाहिए है कि डिजिटल दौर है तो हमें बहुत ही फ़ास्ट ट्रैक अपनाने होंगे। इंसान अपनी पर उतर आए तो हर वह काम कर के दिखा सकता है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। रोज़गार में नौकरी, इलेक्ट्रॉशियन मेकेनिकल इंजीनियरिंग, कारपेंटरिंग, बिल्डिंग मेकेनिकल, फिल्ड वार्किंग, मैनेजमेंट, प्रोडक्ट लॉन्चिंग सिस्टम, इन्कम फार्मुला लघु उद्योग, कताई बुनाई, कढ़ाई, डिजाइन, डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया, स्पीकिंग, स्पीच हैबिट्स, हेल्थकेयर सेक्टर की बेहतरीन एक्शन इफेक्टेड सेटिक ट्रेनिंग दी गयी और 15 गांव शहर में टीमें तैयार की गई। और राष्ट्रीय स्तर पर एक्शन इंफेक्टेड सेटिक केरियर्स मुहिम का आगाज़ किया गया। सोसायटी को फ़िक्र है कि हमारे देश में बेरोज़गारी की वजह से हज़ारों लोग खुदकुशी कर रहे हैं। बेरोज़गारी की वजह से चोरी लूटपाट आए दिन बढ़ती जा रही हैं। सीधी सी बात है जब रोजगार होगा नहीं और मेहंगाई बेतहाशा अति करेगी तो पेट के लिए आदमी क्या करेगा तो चोरी और लूटमार ही बढ़ेगा।
इस जनहित देशहित तरक्की के मुबारक मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख़ मौलाना शाही, सैय्यद इमरान, सचिव-क़दीर ख़ान, मैनेजर- हाफ़िज़ क़ासिम अख़्तर, मो.फरहान, मो.अमान, हाफ़िज़ फ़हीम उदीत मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.