ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

एसओजी थाना सदर बाजार पुलिस सर्विस लांस सेल ने कड़ी मेहनत के बाद खुर्शीद खाँ ठगी करने वाले वाले गैंग के सरगना सहित 7 सदस्यों गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी जनपद बरेली के रहने वाले हैं.

खुर्शीद खाँ गैंग का सरगना मास्टरमाइंड जो जनपद बरेली क्षेत्र का रहने वाला है वह जिस स्थान पर घटना करनी होती थी सभी लोग एकत्रित होकर चार पहिया वाहन से घटना स्थल पर जाते थे या लोग रोडवेज बस स्टैंड पर अकेली महिलाओं और बुजुर्ग व्यक्तियों को देखकर उनसे कहते थे कि रोडवेज से कम किराए में हम आपको आपके स्थान तक छोड़ देंगे तथा हमारी गाड़ी आगे खड़ी है इनकी बातों में आकर भोले-भाले लोग साथ चल देते थे सवारियों के बैठाने के उपरांत कुछ दूर जाने पर यह लोग अपने वहन को सरकारी डाक विभाग अथवा प्रेस की गाड़ी बता कर कहते थे कि हमारे विभाग के अधिकारी किसी भी समय चेकिंग कर सकते हैं, हमारी गाड़ी में नगदी व आभूषण पहन कर जाना मना है इसलिए आप लोग अपनी नगदी व अपने जेवर एक लिफाफे में बंद कर के रख लो गाड़ी में बैठा व्यक्ति साथी स्वयं लिफाफा देता है और उसको टेप लगाकर बंद करने के बहाने से लेकर लोगों की नजर बचाते ही उसको बदलकर वैसा ही लिफाफा उनको दे देता है और सवारी अपना लिफाफा समझ कर रख लेती है. जब सवारी के गंतव्य पर पहुंचने तक या लोग बहाना बनाकर एक-एक कर खिसक लेते हैं जब तक सवारी अपना लिफाफा खोल कर देखती है कि उसमें उसका सामान ना होकर कंकड़ पत्थर रद्दी इत्यादि होने की जानकारी होती है उसके साथ ठगी हो गई है और पुलिस तक शिकायत पहुंचने तक यह लोग आभूषण व नकदी लेकर जनपद की सीमाओं से बाहर निकल जाते हैं. फिलहाल इस गैंग की लोकेशन 1 दर्जन से अधिक जनपदों में पाई गई हैं जिस के संबंध में संबंधित जनपदों से संपर्क स्थापित कर घटनाओं के संबंध में पुलिस जानकारी कर रही है।

रोहित कुमार एसओजी प्रभारी, उ0 नि0 हरकेश सिंह थाना सदर बाजार, उ0 नि0 मनोज कुमार थाना सदर बाजार, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह एसओजी, अजय कुमार एसओजी, हेड कांस्टेबल अजय कुमार थाना सदर बाजार, दिलीप कुमार एसओजी, विपिन कुमार, अजय चौधरी सर्विलांस सेल, संजीव कुमार सर्विलांस सेल आदि पुलिस टीम ने रोडवेज बस स्टैंड के पास से खुर्शीद खाँ गैंग सरगना नि0 मो0 बान खाना थाना प्रेम नगर जनपद बरेली, मोबीन नि0 मो0 स्वाले नगर एक मीनार मस्जिद रामपुर रोड थाना किला जनपद बरेली, मुस्तकीम नि0 मो0 महेसपुरा मठिया के पास थाना सीबीगंज बरेली, इमरान उर्फ सोनू नि0 मो0 अहमद अली तालाब बांसमंडी थाना कोतवाली जिला बरेली, सोनू सिंह नि0 मो0 छिपी टोला थाना किला बरेली, मो0 ईशान खाँ नि0 मो0 छीपीटोला निकट मीद वाली मस्जिद थाना किला बरेली, जावेद खान नि0 गली मोची यान मो0 बासमंडी थाना कोतवाली बरेली को एक लीलन रंग की बीट गाड़ी के साथ पकड़ा गया. इनके संदिग्ध होने पर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा लिफाफा बदलकर ठगी की घटनाएं करना स्वीकार किया गया. उनकी जामा तलाशी पर उनके कब्जे से पूर्व में की गई ठगी की घटनाओं से संबंधित ₹2 लाख कीमत के आभूषण व नगदी ठगी के शिकार हुए लोगों के आधार कार्ड, आठ मोबाइल आदि बरामद किया गया।

वांछित अभियुक्त
इकरार नि0 चौधरी तालाब निकट गंगा मंदिर थाना किला बरेली,
मुजाहिद नि0 बाग अहमद अली तालाब बास मंडी थाना कोतवाली बरेली.

एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी थाना सदर बाजार पुलिस ने लिफाफा बदलकर ठगी करने वाले गैंग के सरगना खुर्शीद खां सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग रोडवेज बस स्टैंड आदि जगहों पर लोगों को गाड़ी में बैठा कर बहाना करके उनकी नगदी व जेवर लिफाफे में रख दिया करते थे और टेप लगाने के बहाने बदल दिया करते थे. रास्ते में उनके साथी एक-एक करके उतर जाया करते थे जब तक सवारी को शक होता तब तक यह लोग अपना काम पूरा कर चुके होते थे. गैंग के सरगना सहित सातों लोग जनपद बरेली के हैं इनके पास से चार लेडीज अंगूठी, दो गले की चेन, एक जोड़ी टॉप्स, 3500 रुपए, घटना में प्रयुक्त कार, ठगी के शिकार लोगों के आधार कार्ड बरामद किए गए हैं. अन्य जनपदों में भी इनका मूवमेंट पता चला है जिसकी जानकारी की जा रही है.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading