मुस्लिम समाज की महापंचायत शादी समारोह में बैंड बाजे पर पूर्ण प्रतिबंध: अध्यक्ष सैफ सईद खान | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

मुस्लिम समाज की महापंचायत शादी समारोह में बैंड बाजे पर पूर्ण प्रतिबंध: अध्यक्ष सैफ सईद खान | New India Times

मुस्लिम समाज बाड़ी की महापंचायत का आयोजन वी.के. गार्डन बाड़ी में किया गया जिसकी अध्यक्षता मुस्लिम समाज बाड़ी के अध्यक्ष जनाब सैफ सईद खां उर्फ बाबुल भाई द्वारा की गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए एवं बाड़ी की सभी मस्जिदों के इमाम व आलिम मौजूद रहे । कार्यक्रम में समाज के अंदर फैली हुई कुरीतियां एवं उनमें सुधार पर चर्चा की गई । मुस्लिम समाज के अध्यक्ष एवं शहर के समस्त उलेमा इकराम ने यह फैसला लिया की बाड़ी में अब से मुस्लिम समाज के किसी भी शादी समारोह में बैंड बाजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिससे समाज में हो रही फिजूल खर्ची को रोका जा सके एवं इस पैसे को शिक्षा पर खर्च करने की सलाह दी व समाज के लोगों को शिक्षा पर जोर देने की भी बात कही गई।
यह भी ऐलान किया गया कि यदि समाज का कोई व्यक्ति अपने घर की किसी भी शादी समारोह में बैंड बाजा या डी. जे.बजवाता है तो समाज का कोई भी व्यक्ति उस शादी में हिस्सा नहीं लेगा और उलेमाओं द्वारा उस शादी में निकाह भी नहीं पढ़ाया जाएगा।
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष व उलेमाओं के इस फैसले पर सभी लोगों ने सहमति दी व खुशी ज़ाहिर की। अध्यक्ष महोदय द्वारा मुस्लिम समाज की कार्यकारिणी में नए सदस्यों को जोड़कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। कार्यक्रम में मौलाना उबैदुल्लाह पालनपुरी, कारी इस्लामुद्दीन, हाफिज मोहम्मद तहसीन, मौलाना मोहम्मद सईद, हाफिज अजमल, मौलाना अबरार, मौलाना अशफाक आलम, मौलाना अब्दुल हयात, मौलाना आरिफ, हाफिज मोहम्मद अखलाक, मौलाना अब्दुल शकूर, मौलाना अफजल, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना अब्दुल रब, हाफिज सलमान, मौलाना अनवारुल हक, कारी इमरान, हाफिज अब्दुल रहमान, हाफिज मजीत, कारी अब्दुल मुसब्बिर, कारी मोहम्मद हाशिम, मौलाना गफ्फार, हाफिज इस्माइल व बाड़ी मुस्लिम समाज के समस्त गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेरहे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading