एकता कोचिंग क्लास देवरी के SSC परीक्षा तथा पुलिस सेवा में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

एकता कोचिंग क्लास देवरी के SSC परीक्षा तथा पुलिस सेवा में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न | New India Times

एकता कोचिंग क्लास देवरी के SSC परीक्षा तथा पुलिस सेवा में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना अतिथि सत्कार के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

साहित्य में एक शब्द आता है मीन पथ गामी उसको कहा जाता है जो धारा प्रवाह के विपरीत चलता है आपने मछलियों को देखा होगा जब नदी में बाढ़ आती है तो मछलियां धारा के ऊपर की तरफ चलने का प्रयास करती है, मैं यह सब इसलिए कह रहा हू एकता कोचिंग क्लास के 16 चयनित विद्यार्थियों में एक भी नाम मुझे ऐसा नहीं लगा जो उस धारा प्रवाह में जा रहा है, 16 ही विद्यार्थी उस धारा प्रवाह से अलग किसी और दिशा में जाने प्रयास कर रहे हैं| ऐसे सभी विद्यार्थियों को मैं मीन पथ गामी कहूंगा मछली की दिशा में चलने वाले कहूंगा। शिक्षा का महत्व निश्चित रूप से प्राचीन काल से लेकर के आज तक यदि कहीं भी असमानता की बात हुई है तो उस असमानता की पूर्ति करने का एकमात्र माध्यम रहा है वह रहा है शिक्षा जैसे ही व्यक्ति शिक्षित होकर अपने आप उसका स्तर ऊपर आ जाता है अपने आप वह सारी बातें खत्म हो जाती हैं समाज में बुराइयों के रूप में व्याप्त है आप सभी विद्यार्थियों को बधाई आप देवरी क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे: डॉ अवनीश मिश्रा बीकेपी कॉलेज संचालक देवरी.

हमारा 10 वर्षों से यही देश रहा है समाज में कुछ ना कुछ कार्य किया जाए भगवान ने हमें थोड़ी सी सद्बुद्धि दी, समाज में जो गरीब वर्ग के बच्चे हैं विकलांग है निर्धन ऐसे सभी विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग क्लास में सेवा दी जाती है हमारा एक ही उद्देश्य की बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु यह सारी हमेशा करती रहे: उमाशंकर कुर्मी एकता कोचिंग क्लास संचालक देवरी.

हमें अपने लक्ष्य को बनाकर ही चलना है अगर आप लक्ष्य बनाकर चलते हैं तो आपकी जीत निश्चित है और आप 16 चयनित विद्यार्थी शोले हैं जब ही आपने सफलता अर्जित की है: शीतल चंद्र जैन नेहरू कॉलेज प्राचार्य

इस दौरान कार्यक्रम में शीतल चंद जैन, अवनीश मिश्रा, शरद विश्वकर्मा, अशोक राठौर, नरेंद्र तिवारी, उमाशंकर कुर्मी, आनंद दीक्षित एवं समस्त कोचिंग क्लास विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading