राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी विकासखण्ड के ग्राम नया खेड़ा में राष्ट्रीय यादवशक्ति संगठन देवरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने राधा-कृष्ण मंदिर का शिलान्यास किया। इस अवसर उपस्थित सजातीय बंधुओं एवं ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्माण कार्यो से संबंधित मांगे रखी जिसे क्षेत्रीय विधायक द्वारा स्वीकार कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिये गये।
राष्ट्रीय यादव शक्ति संगठन देवरी द्वारा आयोजित सामाजिक बैठक में मुख्य अतिथि देवरी क्षेत्र के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक हर्ष यादव ने यादव समाज एवं ग्रामवासियों द्वारा निर्मित किये जा रहे राधा कृष्ण मंदिर का शिलान्यास किया इस अवसर पर ंयादव समाज बंधुओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक का गाजे बाजे के साथ उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

बैठक कार्यक्रम शुभारंभ के पहले भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा फूल माला के साथ पूजन अर्चन किया गया जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरी विधायक हर्ष यादव एवं समाज के प्रदेश अध्यक्ष हुकम यादव एवं जिला अध्यक्ष कपिल यादव आदि का फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में समाज बंधुओं द्वारा ग्राम नया खेड़ा में भगवान राधा-कृष्ण का मंदिर स्थापित करने के लिए बात रखी गई जिसमें समाज के लोगों द्वारा मंदिर निर्माण के लिए दान राशि एकत्रित की गई। मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए देवरी विधायक हर्ष यादव द्वारा दो लाख की राशि की घोषणा की गई। इस अवसर पर भगवान राधा-कृष्ण के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास देवरी विधायक हर्ष यादव तथा समाज के पदाधिकारी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा ग्राम की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया जिसमें विधायक हर्ष यादव द्वारा ग्राम में हेड पंप की व्यवस्था कराने की बात कही गई। साथ ही नया खेड़ा के समीप नदी पर स्टॉप डैम निर्माण तथा नदी में बांध से पानी उपलब्ध कराने आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया।
दौरान देवरी विधायक हर्ष यादव द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया किसमाज को आगे बढ़ाने के लिए सर्वप्रथम समाज के लोगों को शिक्षित होना आवश्यक है जहां शिक्षा होगी वह उन्नति होगी शिक्षा के बिना समाज की एवं संघ की उन्नति करना संभव नही है।ं आज मैं छोटे से ग्राम रसेना का निवासी होने के बाद भी देवरी का विधायक हूं तो सिर्फ शिक्षा के बल पर इसलिए हम सभी को प्रतिज्ञा लेना चाहिए कि हम समाज के प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित करने का संकल्प लें। साथ ही समाज के लोग यह भी प्रतिज्ञा लें कि मृत्यु भोज को बंद कराने में समाज के युवा आगे आने का काम करें इस दौरान कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक मैं मेहरबान सिंह पवन लोधी डॉ वीरेंद्र लोधीरविंद्र भाटिया त्रिवेन्द्र जाटएवं समाज के लोगों में देवरी विधानसभा यादव समाज अध्यक्ष छोटे राजा यादव, पत्रकार राकेश यादव आदि समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.