मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के कारंज बाज़ार निवासी आवेदिका ने थाना कोतवाली बुरहानपुर को दिनांक 22/02/2022 को मोबाइल फोन गुम होने का आवेदन-पत्र दिया था। बाद दिनांक 10/03/22 को आवेदिका द्वारा गुम हुये मोबाइल नंबर से लिंक खाते से बड़ी राशि निकाले जाने की शिकायत की गयी। पुलिस द्वारा शिकायत की जाँच करते हुए आवेदिका के बैंक स्टेटमेंट्स व पुलिस सायबर सेल से प्राप्त जानकारी से यह पाया कि आवेदिका जिस स्कूल में पढाती है वहीं की खाना बनाने वाली महिला संगीता (35) पति रवीन्द्र चौहान, निवासी ग्राम हसीनाबाद द्वारा दिनांक 21.02.22 को आवेदिका का मोबाइल फोन चुराकर फोन-पे एप का गोपनीय पिन ध्यान रखकर अपने पहचान वाले व्यक्ति ओम प्रकाश पिता हंजारी राठोड निवासी ग्राम वरवंद जिला-बुलढाणा, महाराष्ट्र के फोन-पे पर आवेदिका के फोन-पे से जुड़े खातों से अलग अलग राशि के 06 ट्रांजेक्शन कर कुल 1,20,888/-रुपए (एक लाख बीस हजार आठ सौ अट्ठासी रुपए) तथा दूसरे पहचान वाले व्यक्ति नाम- गणेश पिता हरिभाऊ राठोड निवासी ग्राम- हीवरा खुर्द थाना-जानेफल तहसील-मेहकर जिला-बुलढाणा, महाराष्ट्र के फोन-पे पर आवेदिका के फोन-पे से एक ट्रांजेक्शन में ₹ 44993 (चवालिस हजार नौ सौ तिरयानवे रुपए ) सभी मिलकर 07 ट्रांजेक्शनों में 1,65,881/- (एक लाख पैंसठ हजार आठ सौ इकयासी रुपए) ट्रांसफर कर दिये। इस घटना में संगीता को बातचीत व योजना बनाने के लिए सुनील पिता हीरा सिंग चौहान ग्राम- सिरपुर थाना खाकनार जिला- बुरहानपुर ने अपनी सिम दी साथ ही उसके भाई संतोष पिता हीरा सिंग चौहान ग्राम- सिरपुर थाना खाकनार जिला-बुरहानपुर ने भी धोखाधड़ी के पैसे अपने पास मँगवा लिए। उक्त घटना पर आरोपियो के विरुद्ध चोरी, धोखाधड़ी व षड्यंत्र का अपराध धारा- 381, 420, 120(B) IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी कोतवाली संजय पाठक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचक सउनि अजेश जायसवाल, कार्यवाहक प्र.आर. हिम्मत गिरासे,महिला आर. लीला तोमर, महिला आर. लाली की टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में रवाना किया। टीम द्वारा आरोपियों (1) ओम प्रकाश पिता हंजारी राठोड निवासी ग्राम वरवंद थाना जानेफल ,जिला-बुलढाणा (महा), (2) संगीता पति रवीन्द्र चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हसीनाबाद, (3) संतोष पिता हीरा सिंग चौहान ग्राम- सिरपुर थाना खाकनार जिला-बुरहानपुर को गिरफ्तार किया गया व कुल 1,20,888/- रुपए (एक लाख 20 हजार आठ सो अट्ठासी रुपए) जप्त किये गये। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली संजय पाठक, सउनि अजेश जायसवाल, कार्यवाहक प्र.आर. हिम्मत गिरासे, महिला आर लीला तोमर व महिला आर. लाली का विशेष योगदान रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.