उमरेह गांव में 'प्रशासन गांव के संग' शिविर का हुआ आयोजन | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

उमरेह गांव में 'प्रशासन गांव के संग' शिविर का हुआ आयोजन | New India Times

धौलपुर जिला के बाड़ी क्षेत्र के उमरेह गांव में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जैसवाल के आदेशानुसार प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 21 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया. इससे लोगों को राहत मिल रही है, जिसमें उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग को निर्देशित किया. गांव की अहम समस्या जो कि अतिक्रमण की है कुछ ग्राम वासियों ने रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है उस अतिक्रमण को हटाने की सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह साथ ही ग्राम वासियों ने मांग की इसके लिए एसडीएम ने ग्राम वासियों से कहा के आप पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन कीजिए जिसमें आप जो प्रस्ताव लेंगे उस पर हम कार्रवाई करेंगे. उमरेह ग्राम पंचायत में एक ग्राम सभा की जाएगी जिसमें पंचायत के सभी प्रबुद्ध जन एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों सहित जो रास्ते की चौड़ाई एवं अतिक्रमण को हटाने पर ग्राम सभा में जो निर्णय लिया जाएगा उसको बाड़ी एसडीएम के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. शिविर में सहायक विकास अधिकारी राजेश कुमार शर्मा एवं फिरोज खान ने आमजन की समस्याओं का समाधान करवाया. कृषि विभाग से रामखिलाड़ी रावत सहायक कृषि अधिकारी एवं सत्यदेव शर्मा कृषि पर्यवेक्षक उमरेह द्वारा सिंचाई पाइप लाइन की प्रशासनिक स्वीकृति ली एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड और बैटरी चलित स्प्रेयर मशीन दी गई साथ ही कृषि विभाग की योजनाओं कि आमजन को जानकारी दी गई।
शिक्षा विभाग से नितिन कुमार गोयल पी ई ई ओ उमरेह द्वारा उमरेह सागौर सलेमाबाद विद्यालय के लिए पट्टे जारी करवाए और साथ ही उमरेह विद्यालय के खेल मैदान की पैमाइश की मंजूरी व सागौर पुरा सलेमाबाद के लिए खेल मैदान की स्वीकृति ली और पालनहार योजना सत्यापन हेतु अध्ययनरत प्रमाण पत्र जारी किए. बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लगभग 50 आवेदन भरे गए. श्रम विभाग की तरफ से जिला प्रबंधक आशीष वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत उमरेह में 152 ई श्रमिक कार्ड बनाए गए जो श्रमिकों के लिए वरदान साबित होंगे
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजेश वर्मा सूचना प्रबंधक द्वारा पालनहार योजना एवं वृद्ध जन, विधवा पेंशन की स्वीकृति जारी की गई.
चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 के 90 टीकाकरण किए गए।आयुर्वेदिक चिकित्सालय से बैग उमेश शर्मा द्वारा लोगों को बीमारी से अवगत कराते हुए आयुर्वेदिक दवाएं दी गई साथ ही इनके लाभ बताए गए।
बाड़ी एसडीएम राधेश्याम मीणा द्वारा ग्राम वासियों को पट्टे वितरित किए गए और ग्राम पंचायत में 333 पट्टे जारी किए गए। पंचायत के लिए पानी जांचने वाली मशीन दी गई। ग्राम विकास अधिकारी मकबूल खान सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह एलडीसी प्रेम सिंह मीणा के प्रयास रंग ला रहे हैं एसडीएम के आदेशानुसार बाड़ी तहसीलदार गिरधर लाल मीणा द्वारा कब्रिस्तान पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया.
शिविर मे मुख्य अतिथि बाड़ी एसडीएम राधेश्याम मीणा एवं विशिष्ट अतिथि बाड़ी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गब्बर सिंह मीणा एवं तहसीलदार गिरधर लाल मीणा रहे जिनका सरपंच प्रतिनिधि एवं गांव के प्रबुद्ध जनों द्वारा साफा पहनाकर माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। पटवारी सुनीता मीणा नीलम मीणा उमरेह ग्राम पंचायत के सभी कर्मचारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सतीश शर्मा मुरारी मीणा निहाल सिंह मीणा मांगीलाल मीणा केदार मीणा समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading