स्वच्छता को लेकर कलेक्टर ने विद्यार्थियों के बीच बैठकर किया संवाद, भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई स्वच्छता रैली | New India Times

गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

स्वच्छता को लेकर कलेक्टर ने विद्यार्थियों के बीच बैठकर किया संवाद, भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई स्वच्छता रैली | New India Times

दतिया जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कहा कि मानव जीवन में स्वच्छता संस्कार का हिस्सा है जो इंसान को बेहतर बनाता है। जिस प्रकार हम अपने घर परिवार में साफ सफाई रखते हैं उसी प्रकार सार्वजनिक स्थलों को भी अपना समझकर उनकी साफ-सफाई एवं देखभाल पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।कलेक्टर श्री कुमार शुक्रवार को भारत का आजादी का अमृत महेात्सव कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसदी से संबोधित कर रहे थे।

स्वच्छता को लेकर कलेक्टर ने विद्यार्थियों के बीच बैठकर किया संवाद, भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निकाली गई स्वच्छता रैली | New India Times

कलेक्टर ने इस मौके पर विद्यालय परिसर से छात्र-छात्राओं की स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया जो मुख्य बाजारों से निकाल कर लोगों स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि सामान्य परिवार में जन्म लेने वाला व्यक्ति आज सफलता पूर्वक देश के नेतृत्व कर रहे हैं उन्हीं से प्रेरणा लेकर विषमताओं के बाद भी आप लोग अपने उत्साह में कमी न आन दें। बल्कि लगन मेहनत एवं लक्ष्य निर्धारित कर चरणवद्व तरीके से आगे बढ़े और अपनी मंजिल हासिल करें।
श्री कुमार ने भाई और बहिनों से संवाद करते हुए कहा कि विद्यालय में प्रवेश का मुख्य मक्सद शिक्षा ग्रहण करना है। शिक्षा एक ऐसा टूल है जो व्यक्ति का रूपांतरण करने के साथ जागरूक भी करता है। वे शिक्षित होने से सोचने, समझने एव तारकिक शक्ति का विकास होता है (जो गुणवान होने के कारण परिवार एवं समाज में उसका महत्व बढता है)।

अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री ऋषि कुमार सिघवी ने ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्‘‘ की भावना का जिक्र करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाए।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अनिल दुबे ने कहा कि यह संस्था भारतीय संस्कृति को सरक्षित एवं विद्यार्थियों में संस्कार देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की दिशा में आने वाले समय में नगर में परिवर्तन देखने को मिलेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading