मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

यदि आप 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और मतदाता नहीं बने हैं तो आपके सब से अच्छा अवसर है। यह बात जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के साथ बूथ स्टेशन सुदामा प्रसाद इंटर कालेज, खिरनी बाग, शाहजहांपुर, राजकीय इंटर कालेज, शाहजहांपुर, लाला बैजनाथ जानकी पाठशाला इंटर कॉलेज, तिलहर, प्राथमिक विद्यालय बिलरी, तिलहर आदि के निरीक्षण के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस समय मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस अभियान के तहत आज विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अपने बूथ पर पहुंचकर अपना नाम सूची में देखने के बाद वोटर लिस्ट में नाम देख सकते हैं। नाम न होने पर अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं।
सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए इस समय मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जिलेभर में चलाया जा रहा है। सूची पुनरीक्षण के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी होनी है। इस अवधि में चार विशेष अभियान भी आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए हैं। इनमें से एक विशेष अभियान 7 नवंबर 2021 को हो चुका है और आज 13 नवम्बर, 2021 को जारी है तथा 21 और 27 नवंबर 2021 को विशेष अभियान होने को है। कहा है कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम सूची में शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम सूची से हटाए जाएंगे। जो मतदाता अपने पुराने स्थल से दूसरे स्थान पर चले गए हैं उसके लिए स्थान परिवर्तन कराना चाहते हैं तो वे भी आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में 2633 बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही करने वाले संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन पुल अजीज गंज-ककरा का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.