कंगना रनौत के खिलाफ भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने दिल्ली के एक थाने में लिखित शिकायत देकर देशद्रोह के केस में एफआईआर दर्ज कर की गिरफ्तारी की मांग | New India Times

साबिर खान, नई दिल्ली, NIT:

कंगना रनौत के खिलाफ भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने दिल्ली के एक थाने में लिखित शिकायत देकर देशद्रोह के केस में एफआईआर दर्ज कर की गिरफ्तारी की मांग | New India Times

अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ल रहा है। अब इस महासंग्राम में भीम सेना भी मैदान में कूद पड़ी है। भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने दिल्ली के आईपी एस्टेट थाने में देशद्रोह के अपराध के तहत लिखित शिकायत देकर कंगना रनौत को गिरफ्तार करने की मांग की है। शनिवार को सतपाल तंवर ने आईपी एस्टेट थाने में बात की और पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराया कि उनके क्षेत्राधिकार में कंगना रनौत ने बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित टाइम्स नाउ के कार्यालय में बैठकर देशद्रोह का अपराध घटित किया है। जिसपर आईपी एस्टेट थाने में एफआईआर दर्ज करके कंगना को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए। भीम सेना चीफ ने आईपी एस्टेट थाना एसएचओ के नाम लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही शिकायत की प्रतिलिपि दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी भेजी है।

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद द्वारा पद्मश्री सम्मान प्राप्त करने के बाद कंगना रनौत ने एक न्यूज चैनल पर दिए साक्षात्कार में भारत की आजादी को झूठा बताया था और कहा था कि असली आजादी 2014 में मिली है। कंगना के इस बयान का पूरे देशभर में विरोध हो रहा है। अब भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर के मैदान में आ जाने से कंगना रनौत का कानूनी शिकंजे में फंसना तय माना जा रहा है। भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने चेतावनी दी है कि यदि कंगना रनौत को दशद्रोह के आरोप में तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो भीम सेना अपने अनुसार कंगना रनौत को सजा देगी लेकिन भीम सेना अपने भारत देश और शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कदापि सहन नहीं करेगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading