रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर थाना प्रभारी श्री कैलाश चौहान, एस आई श्री आनंदीलाल चौहान को खुशनुमा वातावरण में नगर के पत्रकारों ने शाल श्रीफल व उपहार देकर विदाई दी.
नगर के तमाम पत्रकारों ने श्री कैलाश चौहान के 11 माह के कार्यकाल मे किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए एडिशनल एसपी व एसपी बनो ऐसी कामनाएं कीं.

कवि निशार पठान ने अपनी कविता के माध्यम से विदाई समारोह के अवसर पर जनसेवा देशभक्ति पर अपने विचार व्यक्त की, इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार श्री मनीष गिरधारी ने भी अपनी बात रखी व चौहान साहब की प्रशंसा की,
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सलीम शेरानी, मनीष गिरधाणी, रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, अनुप भंडारी, निलेश भानपुरीया, सुनिल डाबी, निशार पठान, प्रकाश प्रजापत, जयस झामर, दशरथ सिंह कठ्ठा, भूपेंद्र बरमंडलिया लोहीत झामर आदि पत्रकार उपस्थित थे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.