यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पंचायती राज संस्थाओं जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों में से पूर्ण कालिक उप जिला प्रमुख व पंचायत समितियों में पूर्ण कालिक उप प्रधान निर्वाचित होने की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। कॉंग्रेस के राजवीर मीणा निर्विरोध उप जिला प्रमुख चुने गए। जिला प्रमुख भगवान देवी एवं उप जिला प्रमुख राजवीर मीणा को जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने सपथ दिलाई। सपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर,विधायक राजाखेड़ा रोहित बोहरा सहित अन्य मौजूद रहे।
परिणाम पर एक नजर: नव निर्वाचित पंचायत समिति उप प्रधान-
पंचायत समिति सरमथुरा से पतिराम मीणा निर्विरोध निर्वाचित, पंचायत समिति बसेड़ी से इंद्रा देवी निर्विरोध,बाड़ी से नवल देई एवं धौलपुर पंचायत समिति से बबली निर्विरोध उप प्रधान निर्वाचित घोषित किए गए। राजाखेड़ा से कॉंग्रेस की सीमा राजपूत एवं सैंपऊ से काँग्रेस के दुष्यंत सिंह बघेल उप प्रधान बने। बाड़ी उप प्रधान नवल देई को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बाड़ी राधेश्याम मीणा ने, सरमथुरा उप प्रधान पतिराम मीणा को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सरमथुरा मनीष कुमार ने, धौलपुर पंचायत समिति से उप प्रधान बबली को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम धौलपुर भारती भारद्वाज ने, बसेड़ी से उप प्रधान इंद्रा देवी को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सुभाष यादव ने,उप प्रधान सैपऊ दुष्यंत सिंह बघेल को रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सैपऊ ललित कुमार मीणा ने, काँग्रेस की सीमा राजपूत को उप प्रधान की सपथ रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजाखेड़ा देवी सिंह ने दिलाई।
राजाखेड़ा एवं सैपऊ में उप प्रधान के लिए हुआ मतदान-
दुष्यंत को 14 मत मिले वहीं बीजेपी की मधु डागुर को 1 मत मिला जबकि नोटा में 12 मत पड़े। राजाखेड़ा में कॉंग्रेस की सीमा राजपूत को 21 मत मिले वहीं बीजेपी के मनीराम को 3 मत मिले जबकि 1 वोट नहीं डाला गया।
धौलपुर युसूफ खान ब्यूरो
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.