राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हर वर्ष 31 अक्टूबर को मनाई जाती है जो 31 अक्टूबर के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती मनाई गई है. ज्ञात हो की सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत की परिकल्पना की थी और इसे साकार करते हुए 560 रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई थी. राष्ट्र को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल के द्वारा किए प्रयासों को स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता की दिशा में उनके प्रयासों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में संदर्भित किया है. सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का सम्मान करने के लिए हर वर्ष 31 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी अवसर पर देवरी नगर में लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जन्म जयंती एवं इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने सुबह 10:30 बजे एकत्रित होकर हाई स्कूल चौराहा पर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जन्म जयंती मनाई गई। वहीं इसी उपरांत विधायक कार्यालय निवास विजय श्री गैस एजेंसी पर पहुंच कर सभी लोगों ने इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई जहां इंदिरा गांधी जी के चित्र पर एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके संघर्ष और बलिदानों को याद किया गया एवं कार्यक्रम मैं उपस्थित वक्ताओं ने महापुरुषों के जीवन परिचय का व्यख्यान करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही कार्यक्रम को एडवोकेट डीपी रिछारिया विजय गुरु जनपद अध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया एवं कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि अखंड भारत की परिकल्पना सरदार वल्लभ भाई पटेल ने की थी वह परिकल्पना आज हमें दिखाई देती है वह एक विशाल व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने देश की कई रियासतों को एकीकरण करने का काम किया था जो महात्मा गांधी जी के बेहद करीबी थे जिसको लेकर महात्मा गांधी ने उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम दिया था उन्होंने कहा कि बल्लभ भाई पटेल ऐसे व्यक्तित्व थे जो विदेश में बैरिस्टर की उपाधि लेने के बाद भी एक शोषित समाज के लिए काम करते हुए उन्होंने अपना जीवन जिया है चाहे आजादी की बात हो चाहे एकीकृत की बात हो या अखंड भारत निर्माण की बात हो ऐसे व्यक्तित्व की मिसाल आज पूरे विश्व में देखने को मिल रही है।विधायक यादव ने इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पार्टी की प्रखर नेता चार बार की देश की प्रधानमंत्री के कार्यकाल के रूप में वह देखी गई। वह पार्टी की एक बहुत बड़ी नेता थी और उन्होंने देश के लिए बहुत से योगदान दिए हैं और आज जो देश में हमें विकास दिखाई देता है वह उनकी देन है इसमें उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है चाहे वह किसानों के क्षेत्र की बात हो या रक्षा के क्षेत्र की या शिक्षा की बात हो या स्वास्थ्य क्षेत्र की बात हो हर क्षेत्र में आज देश अग्रणी है विश्व के पटल पर तो, इसमें श्रीमती इंदिरा गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान है और कांग्रेस पार्टी का भी ऐसी व्यक्तित्व वाली नेता इंदिरा गांधी जी को आज पुण्यतिथि पर हम सभी नमन करते हैं.
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव, जनपद अध्यक्ष आंचल आठ्या, विजय गुरु,वीरेंद्र ओमकार विश्वकर्मा, भरत रजक, प्रवीण पाठक, कुलदीप नामदेव, रोहित स्थापक, मुफीक खान, माखन पटेल आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.