आपसी कहासुनी में दो पुत्रों द्वारा हो गई अपने ही पिता की हत्या | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, धुले/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

आपसी कहासुनी में दो पुत्रों द्वारा हो गई अपने ही पिता की हत्या | New India Times

रविवार की सुबह परिवारिक विवाद में दो पुत्रों द्वारा अपने ही पिता की हत्या हो गई जिससे जलगांव शहर में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पुत्रों को मौक ए वारदात से गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जलगांव शहर के निमखेडी इलाके में प्रेमसिंग अभिसींग राठौड़ गत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके पुत्रों ने उन्हें इलाज कराने के लिए अस्पताल जाने को कहा. इसी बात को लेकर पिता पुत्रों में विवाद हो गया. प्रेम सिंह अभीसिंह राठौड़ ने अस्पताल जाने से इंकार कर दिया और बच्चों को धमकाने लगे और हाथ में चाकू निकालकर हवा में लहराने लगे. दीपक और गोपाल राठौड़ ने पिता के हाथ से चाकू छीनना चाहा, इसी छीना-झपटी में चाकू प्रेम सिंह अभी सिंह राठौड़ के सीने में जा घुसा जिसके चलते गहरा घाव से रक्तस्राव हुआ और प्रेम सिंह ने वहीं सड़क पर दम तोड़ दिया. इस वारदात से दोनों पुत्र के होश फाख्ता हो गए और पिता की हत्या के बाद वहीं बैठे रहे. मौके पर पहुंची तहसील पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली और सीएसपी कुमार चिंता ने पिता प्रेम सिंग की हत्या के आरोप में दीपक राठौड़, गोपाल राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया।

By nit