लवकुश जयंती के उपलक्ष्य पर कुशवाहा समाज ने निकाला शोभा यात्रा, शोभा यात्रा व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हर्ष यादव हुए शामिल | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

लवकुश जयंती के उपलक्ष्य पर कुशवाहा समाज ने निकाला शोभा यात्रा, शोभा यात्रा व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हर्ष यादव हुए शामिल | New India Times

देवरी क्षेत्र के केसली ब्लाक में सोमवार को कुशवाहा समाज द्वारा लवकुश जयंती के उपलक्ष्य पर भगवान लवकुश को पालकी मै बैठाकर शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय बिधायक हर्ष यादव व विशिष्ठ अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष अतुल देवडिया रहे. शोभा यात्रा पटेल धर्मशाला से प्रारंभ होकर सैकड़ों की संख्या में भक्त गणों के साथ केसली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये निकाली गई जिसका पटेल धर्मशाला में समापन किया गया. इस दौरान जगह जगह शोभा यात्रा का भक्तों द्वारा स्वागत किया गया.

वहीं कांग्रेस नेता उमेश खेमरिया के द्वारा शोभा यात्रा में शामिल भक्तों के लिये पीने के लिये पानी की व्यवस्था की गई तो क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव द्वारा स्वयं पानी के भरे गिलास से भक्तों को पानी पिलाया गया साथ ही शोभा यात्रा के दौरान भजन भक्तों में भी शामिल होकर करताल बाजा बजाकर राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी की भक्ते गायी. शोभा यात्रा समापन के बाद पटेल धर्म शाला पर अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया. जिसमें कार्यक्रम व शोभा यात्रा में शामिल मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव का फूल माला श्रीशाल फल व विशिष्ठ अतिथि जनपद अध्यक्ष अतुल देवडिया व मंचाशीन सभी का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया.

लवकुश जयंती के उपलक्ष्य पर कुशवाहा समाज ने निकाला शोभा यात्रा, शोभा यात्रा व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हर्ष यादव हुए शामिल | New India Times

इस दोरान क्षेत्रीय विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि मेरा कुशवाहा समाज से बड़ा ही स्नेह व पुराना लगाव है मै जनपद अध्यक्ष बना था तो कुशवाहा समाज के लोगो ने साथ दिया था उसके बाद मै दो बार देवरी से विधायक बना तो कुशवाहा समाज के ही आर्शीवाद से बना हूं मै हमेशा इस समाज का श्रृणी हूं और जीवन भर श्रृणी रहूगा इस समाज के उत्थान मै जब भी आप लोग जो मांग करेगे मै उस मांग को पूरा करने मै हमेशा तैयार रहूंगा क्योकि आप सब मेरे हो मैं आपका हूं में जनप्रतिनिधि बनकर काम करने वाला नेता नही मै तो आपसब का भाई बेटा सेवक बनकर काम करने वाला व्यक्ति हूं मेरे लायक जो भी काम हो आप लोग निशचिंत होकर हमेशा बताये में आपकी समाज के उत्थान के लिये कुछ कर सकू मै अपना सौभाग्य समझूगा जिस कुशवाहा समाज ने आज मुझे इस जगह पहुंचाया कि मै क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं ऐसी समाज को मै हमेशा प्रणाम करता हूं व आप सब से हमेशा ऐसा ही आर्शीवाद लगाव प्रेम बना रहे यही आशा करता हूं. इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव, जनपद अध्यक्ष अतुल देवडिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लखन सिंह, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शिवराज सिंह राजपूत, उमेश खेमरिया, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंघई, भाजपा महामंत्री प्रीति जैन, जनपद उपाध्यक्ष महेन्द्र पटेल, संदीप सोनी, वृजमोहन पटेल, कलू पटेल, नारायण पटेल, रामेश्वर पटेल, सरपंच राजाराम पटेल, जनपद सदस्य मनोहर भाटिया, दयाल पटेल, रमेश पटेल, रहली से कांग्रेस नेता बिहारी पटेल, लवकुश सेना प्रदेश अध्यक्ष रजनी पटेल, गुड्डन महाराज अरविंद साहू, चंद्रभान दीवान, गोवर्धन तिवारी, राजेश शुक्ला, नीलेश विश्वकर्मा, बृजमोहन पटेल, चूरामन पटेल, सौरव सोनी, अवि तिवारी, राहुल राजपूत, भूपेंद्र ठाकुर, चंदन पटेल, आसिल खान, नीलेश ठाकुर, निरंजन राजपूत, आबूजर खान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुये.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading