डीएम ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्माष्टमी का पावन पर्व. प्राणवायु ऑक्सीजन हेतु वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी: डीएम | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

डीएम ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्माष्टमी का पावन पर्व. प्राणवायु ऑक्सीजन हेतु वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी: डीएम | New India Times

कोरोनाकाल में सबसे ज्यादा मांग ऑक्सीजन की रही। ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बरगद का 12 फ़ीट लंबा पेड़ लगाकर अनोखे अंदाज में जन्माष्टमी का पावन पर्व मनाया। जिला कलेक्टर ने बताया कि मनियां तहसील के बगचोली लोधा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक नरेंद्र यादव को मैंने बरगदमेन नाम दिया है। उनके द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में 706 नम्बर का पेड़ लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि इस शिक्षक ने यह पेड़ आंध्रप्रदेश से मंगवाए हैं जिसकी कीमत 750 रुपये है और साथ में सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाया जाता है। बरगदमेन शिक्षक नरेंद्र यादव की 1000 हजार बरगद के पेड़ लगाने की मुहिम की जिला कलक्टर ने सराहना की। उन्होंने बताया कि नरेंद्र यादव 100 बालिकाओं को गोद लेकर उन्हें शिक्षा से जोड़कर उनका पढ़ाई का खर्च वहन कर रहे है साथ ही पेड़ लगाने की मुहिम और गौसेवा से जुड़कर बेहतरीन कार्य कर रहे है। आपको बतादें कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग उनके प्रयासों को सराहते है।आज हर शिक्षक की जुवां पर ही उनका नाम नहीं बल्कि नामी हस्तियां और लोग भी उनका नाम बरगद मेन के नाम से पहचानते है। इस अवसर पर एसडीएम भारती भारद्वाज, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, सूचना जनसंपर्क विभाग से भगवान सिंह मीना, रविन्द्र गुर्जर, हरिओम शर्मा सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading