यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

जिला परिवहन विभाग में पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहन डीलरों की बैठक जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समस्त डीलरों ने अपनी भागीदारी निभाई। पेट्रोल व डीजल के वाहनों की बेतहाशा वृद्धि के कारण बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से राज्य सरकार द्वारा राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक वाहनों के क्रेताओं को मार्च 2022 तक एसजीएसटी राशि का पुर्नभरण व एकमुश्त अनुदान दिया जाने का प्रावधान रखा गया है। जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि एसजीएसटी राशि का पुर्नभरण समस्त प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों पर देय है। एकमुश्त राशि दोपहिया व तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर बैटरी क्षमता के अनुसार देय होगा. यह अनुदान 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक क्रय किए गए एवं 31 मार्च 2022 तक पंजीकृत किए गए वाहनों पर ही देय होगा। वाहन का क्रय राजस्थान से किया होना चाहिए, अनुदान 5000 से ₹10000 दुपहिया वाहनों के लिए व तिपहिया ई रिक्शा ऑटो, भार वाहन के लिए ₹10000 से ₹20000 तक निर्धारित की गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.